Bihar: दरभंगा को AIIMS का तोहफा देने आ रहे PM मोदी, CM नीतीश की मौजूदगी मौके को बनाएगी खास
Bihar: बिहार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि दरभंगा एम्स को बनाने में 1700 करोड़ रुपये खर्च होगा.
Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवंबर को बिहार आएंगे और एम्स दरभंगा की आधारशिला रखेंगे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को यह जानकारी दी. पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी बुधवार को दरभंगा में होंगे, जब सुपर स्पेशिएलिटी परियोजना के लिए ‘भूमिपूजन’ भी होगा.
CM नीतीश की मौजूदगी मौके को बनाएगी खास
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद होंगे.
1700 करोड़ की लागत से बनेगा दरभंगा AIIMS
उत्तर बिहार का यह शहर राजधानी पटना के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) वाला राज्य का दूसरा स्थान बन जाएगा. पांडेय ने कहा, ‘‘1,700 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना उत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत लाभकारी होगी. एम्स, दरभंगा इस बात का प्रमाण है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम करता है और समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों की परवाह करता है.’’
इसे भी पढ़ें: Chhapra: भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवकों को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर