लाइव अपडेट
दुनिया में बजते रहना चाहिए बिहार वासियों का डंका
प्रधानमंत्री बोले की बिहार वासियों का दुनिया में डंका बजता रहना चाहिए. पालि में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज़ भी इसका प्रमाण हैं. बिहार का इतिहास न कोई मिटा सकता है न कोई छिपा सकता है. इसलिए मैं समझता हूँ की यह इमारत आज भी हमारे नमन का हकदार है. इस भवन से बिहार की चेतना जुड़ी हुई जिसने गुलामी में भी अपने जनतांत्रिक मूल्यों को खत्म नहीं होने दिया.
बिहार ने दिया लोकतंत्र
पीएम ने बोला की लोग कभी कभी बोलते हैं की भारत को लोकतंत्र विदेशी हुकूमत ने दिया. उन्हें बिहार के इतिहास और विरासत पर नजर डालनी चाहिए. बिहार के वैशाली में कब से लोकतंत्र का संचालन हो रहा था. जब दुनिया के अधिकांश क्षेत्र जनतंत्र की समझ विकसित कर रहे थे तब लिच्छवि में गणतंत्र स्थापित था.
पीएम ने विकास कार्य के लिए दी बधाई
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार एवं विजय सिन्हा को विकास कार्यों के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा की मुझे कल्पतरु का पौधा लगाने का मौका मिला, ऐसी मान्यता है की यह वृक्ष हमारी आकांक्षाओं को पूरी करता है.
पीएम बोले विधानसभा भवन ने इतिहास का निर्माण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान बोल की बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने पंचायती स्तर पर महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया. इस विधानसभा भवन ने इतिहास का निर्माण किया है.
पीएम का सम्बोधन शुरू
पीएम नरेंद्र मोदी का शताब्दी समापन समारोह पर सम्बोधन शुरू हुआ. शताब्दी वर्ष की शुभकामना देते हुए बोले की बिहार विधानसभा आने वाले पहले प्रधानमंत्री होने का गौरव मिला. मुख्यमंत्री एवं स्पीकर को दिया आभार.
पीएम ने पुस्तक का किया विमोचन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की विधायी यात्रा पर एक पुस्तक 'इतिहास के झोरखे' से का भी विमोचन किया.
पीएम ने अतिथिशाला की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा संग्रहालय एवं अतिथिशाला की रखी आधारशिला.
मुख्यमंत्री ने पीएम का किया स्वागत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत. कहा 21 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपति ने स्मृति स्तंभ का शिलान्यास किया था. उसी वक्त तय हुआ था की इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जाए.
तेजस्वी यादव ने पीएम का किया स्वागत
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत. अपने सम्बोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए रखी भारत रत्न की मांग.
विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम को प्रतीक चिन्ह किया भेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद जिंदबाद के नारे से गूंज उठा पंडाल. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने यहां प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह किया भेंट.
पीएम ने लगाया कल्पतरु का पौधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर के उद्यान में लगाया कल्पतरु का पौधा.
शताब्दी स्तंभ का किया अवलोकन
बिहार विधानसभा परिसर में पीएम मोदी ने शताब्दी स्तंभ का किया अवलोकन. बिहार विधानसभा परिसर के सौ वर्ष पूरे होने पर 40 फीट ऊंचा स्तंभ बनाया गया है.
बिहार विधानसभा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
बिहार विधानसभा परिसर में पहुंचा पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला. विधानसभा में किया गया स्वागत.
पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव संबोधन
]विधानसभा परिसर के लिए निकलेंगे पीएम
पटना एयरपोर्ट से बिहार विधानसभा परिसर के लिए निकलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का करेंगे लोकार्पण.
मंच पर 10 कुर्सियां लगी हैं
बिहार विधान सभा परिसर के कार्यक्रम स्थल के मंच पर 10 कुर्सियां लगी हैं.
विधायक व सांसद भी पहुंचे
सांसद रमा देवी, प्रिंस राज, कौशलेन्द्र कुमार, रामनाथ ठाकुर, गोपाल ज़ी ठाकुर, राम कृपाल यादव, एमएलसी अफ़ाक़ अहमद खान और गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.शीतल प्रसाद यादव भी पहुंचे हैं
विधायक दल के नेताओं को वीआइपी में जगह
राजनीतिक दलों के विधायक दल के नेताओं को भी वीआइपी में जगह दी गयी है. माले के महबूब आलम वीआइपी में बैठे.
जीतन राम मांझी पहुंचे
सांसद रमा देवी, प्रिंस राज, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सुनील कुमार पिंटू, रामकृपाल यादव भी पहुंचे. साथ ही राजद के सांसद मनोज झा, भाजपा के सांसद राकेश सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी आए है.
प्रेक्षागृह दो भाग में विभाजित
कार्यक्रम स्थल पर प्रेक्षागृह दो भाग में विभाजित है. आगे के हिस्से में मंत्री, सांसद और विधानसभा के कमेटियों के सभापति के लिए सीटें तय है. इसके बाद बैरेकेटिंग कर पीछे विधायक, एमएलसी, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के बैठने की व्यवस्था है. इसी में मीडिया के लिए जगह दी गयी है.
पटना एयरपोर्ट पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुँच चुके हैं. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागु चौहान ने समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. यहां से बिहार विधानसभा जाएंगे पीएम.
पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे सीएम व राज्यपाल
पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागु चौहान.
एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद
पीएम के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन किया गया बंद. एक घंटे से पहले फ्लाइट ऑपरेशन है बंद.
प्रधानमंत्री के आगमन के लिए तैयार कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम के लिए पहुंचे सांसद और विधायक
बिहार विधानसभा के आद्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कार्यक्रम में सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद गोपाल जी ठाकुर समेत कई विधायक एवं पूर्व विधायक पहुँच चुके हैं.
शताब्दी समापन समारोह के लिए पहुंचने लगे अतिथि
पटना में बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह के लिए अतिथियों का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है. सभी को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश करने की अनुमति मिल रही है.
देवघर एयरपोर्ट का बिहार के शहरों को भी लाभ
देवघर एयरपोर्ट बनने से बिहार के भी कई शहरों को इसका फायदा मिलेगा. बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई आदि शहर देवघर के पास होने के कारण इस एयरपोर्ट का लाभ उठा पाएंगे. अब इन शहरों के लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना या दरभंगा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एयरपोर्ट से विधानमंडल परिसर तक कड़ा पहरा
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट से विधानमंडल परिसर तक 25 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस पदाधिकारियों व एक हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान पटना पुलिस ने होटल और लॉज वगैरह की तलाशी भी कड़ी कर दी है. एयरपोर्ट, सचिवालय समेत कई इलाकों के होटल और लॉज वगैरह में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. वाहनों को भी चेक किया जा रहा है.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना आ रहे हैं. इसे लेकर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी पटना में की जा रही है. जिला प्रशासन ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा है और दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
बीजेपी का बड़ा दावा
प्रधानमंत्री के बिहार दौड़े से पहले भाजपा ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा है की केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए बड़ी मदद देने जा रही है.
विशेष राज्य के दर्जे की उठी मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठने लगी है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है की बिहार के लोगों की नजर पीएम पर होगी की क्या वह विशेष राज्य के दर्जे का ऐलान करेंगे. वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने फेसबुक पोस्ट में कहा की उम्मीद है की पीएम मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.
मंच पर नौ लोगों के बैठने की व्यवस्था
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं. विधानसभा पार्किंग स्थल पर बने मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री के साथ कुल नौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा को लेकर यातायात में बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का दौरा शाम के वक्त है लेकिन उनके दौरे को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. कई रास्तों पर ट्रैफिक आम जनता के लिए बंद रहेगा, इसलिए अगर आप भी पटना की सड़कों पर आज निकलने वाले हैं तो इस पूरी खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. पटना के कई रास्तों को शाम 4 बजे से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा.
करीब डेढ़ घंटा का होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में करीब एक घंटा 40 मिनट के अपने कार्यक्रम के दौरान वह बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरा होने पर परिसर में नव स्थापित शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री विधानसभा में स्थापित होनेवाले नये संग्रहालय की आधार शिला रखेंगे. इस संग्रहालय में विभिन्न गैलरी होगी जो बिहार में लोकतंत्र के उद्भव व विकास से संबंधित होगी. संग्रहालय में कांफ्रेंस हॉल का भी निर्माण होगा जिसकी क्षमता 250 लोगों के बैठने की होगी. प्रधानमंत्री विधानसभा में गेस्ट हाउस की भी आधारशिला रखेंगे.
शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर आ रहे प्रधानमंत्री
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना आयेंगे. इसको लेकर बिहार विधानसभा परिसर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पटना प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री विधानसभा परिसर में आयोजित कई आयोजनों में भाग लेंगे. इसमें विधान सभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.