16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने दरभंगा AIIMS का किया शिलान्यास, शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

PM Modi: पीएम मोदी ने आज दरभंगा AIIMS का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। इसी के साथ पीएम ने प्रदेश को दूसरे AIIMS की सौगात दी है।

PM Modi: पीएम मोदी ने बुधवार को बिहार को दूसरे एम्स (AIIMS) के रुप में एक और बड़ी सौगात दी. बिहार में दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इसका शिलान्यास किया. सीएम नीतीश कुमार भी इस मौके पर उपस्थित थे. दरभंगा में एम्स के निर्माण के बाद उत्तर बिहार के लोगों को अब इलाज के लिए पटना नहीं आना पड़ेगा. पीएम ने दरभंगा एम्स के साथ कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का भी शिलान्यास किया. उन्होंने नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का लोकार्पण किया. साथ ही शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.

Whatsapp Image 2024 11 13 At 11.28.07 Am
Pm modi ने दरभंगा aiims का किया शिलान्यास, शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि 2

पीएम मोदी का मैथिली भाषा में संबोधन

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैथिली भाषा में मिथिलांचल वासियों को नमन करते हुए किया. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में मतदान हो रहा है. उन्होंने अधिक से अधिक वोट करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि मैं मिथिला की बेटी स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को नमन करता हूं. मैथिली और भोजपुरी संगीत में उनका योगदान अतुलनीय है. छठ महापर्व पर उनके गीत देश दुनिया में बजते हैं. हम विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा हैं. हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. इस दौरान मंच पर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, शाम्भवी चौधरी, मुजफ्फरपुर के सासंद और मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, रामनाथ ठाकुर, गोपाल जी ठाकुर, डॉ धर्मशीला गुप्ता, विधायक संजय सरावगी, जदयू विधायक विनय चौधरी मौजूद थे.

सीएम नीतीश ने पीएम का किया अभिनंदन

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सभी लोगों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत है. आज महत्वपूर्ण दिन है. दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास हो रहा है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने कार्यकाल में पटना एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. जब पीएम मोदी का कार्यकाल शुरू हुआ तो 2015 में ही दरभंगा एम्स के निर्माण की बात हुई. हमने तत्कालीन वित्त मंत्री स्व. अरूण जेटली से कहा था. इसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि पटना के बाद दरभंगा में एम्स बनेगा.

इन रेलवे स्टेशनों का भी लोकार्पण

इसके अलावा पीएम मोदी आज नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का लोकार्पण भी किया. पीएम मोदी ने शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. पीएम आज जिन तीन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, उसमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के समीप दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा पीएम ने अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा. इसके निर्माण की कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी.

ट्रैफिक प्लान में बदलाव

पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहर के ट्रैफिक और पार्किंग प्लान में बदलाव किए गए हैं. इसके तहत 12 नवंबर की रात 12 बजे से 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए शहर में बड़ी और कॉमर्शियल गाड़ियों की इंट्री पूरी तरह बैन रहेगी. 13 नवंबर को सुबह 6 बजे से दिन के 3 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से  होकर शहर में प्रवेश करेंगे. सभा स्थल तक आने वाले वाहनों को शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमती दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें