PHOTOS: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में उत्साह, इंतजार में सड़कों पर तख्तियां लेकर खड़े लोग
PM Modi Road Show In Patna: प्रधानमंत्री का पटना में शाम 6:45 से रोड शो शुरू होगा. जिसे लेकर लोग आफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं. रोड से के रास्तों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.
PM Modi Road Show In Patna: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पटना में रोड शो करेंगे. यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो कर रहा है. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे. इसके अलावा पटना की दोनों लोकसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव भी उनके साथ होंगे.
पटना में पीएम मोदी का यह रोड शो शाम 6:45 बजे शुरू होगा. यह रोड शो भट्टाचार्य रोड से शुरू होगा. इसके बाद यह कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन, गांधी मैदान में समाप्त होगी. करीब दो किमी लंबे इस रोड शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है.
पीएम के रोड शो के रास्ते में हर जगह लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए हैं और झांकियां भी सजाई गई हैं. जगह-जगह लोग फूल बरसाकर पीएम का स्वागत करने के लिए पहुंचने लगे हैं.
पीएम मोदी के इस रोड शो का पटनावासियों को बेसब्री से इंतजार है. करीब दो किमी लंबे इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके साथ ही वह लोगों से लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करने का आग्रह करेंगे.
पीएम मोदी के रोड शो को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग पीएम मोदी के पोस्टर और तख्तियां लेकर खड़े हैं. बड़ी संख्या में पहुंचे बीजेपी समर्थक और कार्यकर्ता लगातार पीएम मोदी के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं.