पीएम मोदी का रोड शो शंखनाद के साथ हुआ शुरू, सड़क के दोनों ओर से हो रही फूलों की बारिश

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शूर हो चुका है. यहां देखें लाइव फूटेज

By Anand Shekhar | May 12, 2024 8:41 PM

PM Modi Road Show In Patna : पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भट्टाचार्य रोड से रविवार की शाम 7:20 बजे मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ. पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब से भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी रथ पर सवार हैं. पीएम का यह रोड शो कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी होते हुए उद्योग भवन तक जाएगा.

बिहार के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो कर रहे हैं. जिसे लेकर पटना वासी सड़कों पर लोगों में काफी उत्साहित दिख रहा है. बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर और मोदी के नाम के पोस्टर लेकर सड़क पर प्रधानमंत्री का अभिवादन कर रहे हैं. पीएम मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी पूजा की थल लिए सड़क पर बुर्के में नजर आ रही हैं.

पीएम मोदी के स्वागयत के लिए सड़क के दोनों तरफ बनाए गए स्टेज से प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की बारिश की जा रही है. इस दौरान सड़कों पर जय श्री राम और भारत माता की जय के स्वर गूंज रहे हैं. लोग राम धून पर नृत्य कर रहे हैं.

पीएम मोदी के इस दो किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. 2 घंटे तक चलने वाले इस रोड शो की सुरक्षा में करीब 3000 पुलिस कर्मी, पैर मिलिट्री के साथ ही एसपीजी और एनएसजी कमांडो भी तैनात हैं.

Also Read:

नरेंद्र मोदी के दीदार को पूजा की थाल लेकर पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं, छोटे बच्चे भी पोस्टर ले कर रहे इंतजार, तस्वीरों में देखें पीएम का रोड शो

PHOTOS: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में उत्साह, इंतजार में सड़कों पर तख्तियां लेकर खड़े लोग

Next Article

Exit mobile version