कोरोना से जंग : ‘जनता कर्फ्यू’ की तैयारियों पर पीएम मोदी ने बिहार की जनता को किया नमन
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की जनता को नमन, जिन्होंने अभी से 'जनता कर्फ्यू' की तैयारी कर ली है. रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया जाना है
पटना : पूरा देश इस समय कोरोना मुकाबला करने के लिए पीएम मोदी के अपील जनता कर्फ्यू के लिए तैयार है. रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया जाना है. इसकी तैयारी में बिहार भी देश के किसी भी राज्य से पीछे नहीं है और यहां की जनता भी जोर-शोर से जनता कर्फ्यू के तैयारी में जुटी है, इसको लेकर पीएम मोदी ने बिहार की जनता को नमन भी किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार की जनता को नमन, जिन्होंने अभी से ‘जनता कर्फ्यू’ की तैयारी कर ली है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को वैश्विक बीमारी बताते हुए गुरुवार की रात देश के नाम संबोधित भी किया और जनता से अपील भी की. उन्होंने जनता कर्फ्यू पर जोर दिया और कहा रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाये.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 24 घंटे निगरानी का निर्देश दिये हैं. पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि प्नधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम और ऐतिहात को लेकर किये गये उपायों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) की. शुक्रवार शाम करीब चार बजे से शुरू हुई यह विशेष वीसी करीब दो घंटे तक चली. इस दौरान पीएम ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए बिहार समेत सभी राज्यों को खासतौर से ध्यान देने की बात कही.
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के चेन को ब्रेक करने की जरूरत पर खासतौर से बल दिया, ताकि इसके संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके और यह अधिक लोगों के बीच नहीं फैल सके. इसी उद्देश्य से 22 मार्च की सुबह सात बजे रात नौ बजे तक लगने वाले ‘जनता कर्फ्यू’ का प्रचार-प्रसार करने को कहा. साथ ही इसे सफल बनाने के लिए हर संभव उपाये करने की अपील राज्यों से की. अगर वायरस के चेन को रोक दिया गया, तो इसके फैलाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.