PM Security Lapse : पंजाब में PM MODI का काफिला रोके जाने पर बिहार में सियासी बवाल

PM Modi के काफिला को रोके जाने का मामले में बिहार की राजनीती गरमा गई है.

By Abhishek Kumar | January 6, 2022 6:25 PM

पीएम मोदी के काफिला को रोके जाने का मामले में बिहार की राजनीती गरमा गई है. RJD ने BJP पर निशाना साधते हुए लगातार कई ट्वीट किये और कई अलग अलग आरोप लगाए। इसके साथ ही एक RJD की तरफ से लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया गया जिसमे लालू प्रसाद यादव ने PM की जान की कीमत बताई