VIDEO: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर गरीबों का जमीन छीना, पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले का जिक्र किया और इशारे ही इशारों में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर हमला बोला.
PM Modi On Lalu Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारे ही इशारे में बिना नाम लिए पूर्व रेलमंत्री लालू यादव पर हमला बोला. राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करने के दौरान पीएम मोदी ने सियासी तीर भी चलाए. पूर्व की सरकारों और रेल मंत्री पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने वाले घोटाले का जिक्र भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया. इसे लालू यादव से जोड़कर ही देखा जा रहा है.
पूर्व की सरकारों पर हमले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर हमले करते हुए कहा कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीबों की जमीनें ली गयीं. देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था. आजादी के बाद भारत में रेलवे के आधुनिकीकरण पर स्वार्थ हावी रहा. राजनीतिक स्वार्थ में ही तय होता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा और कौन-कौन सी ट्रेन चलेगी.
#WATCH देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था… हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। ग़रीब लोगों की ज़मीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया:… pic.twitter.com/MsMxZLZM8X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
Also Read: दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से मिले नीतीश-तेजस्वी व ललन सिंह, विपक्षी एकता पर होगा बड़ा फैसला
रेलवे की नौकरी में भ्रष्टाचार होता था- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति स्वार्थ में ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा कराई जाती थी जो कभी चली ही नहीं . रेलवे की नौकरी में भ्रष्टाचार होता था जहां गरीबों की जमीन छीनी जाती थी और रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया.
पूर्व रेलमंत्री लालू यादव रहे निशाने पर
बता दें कि पूर्व रेलमंत्री लालू यादव अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के आरोप में घोटाले के जाल में फंस गए हैं. लालू यादव, राबड़ी देवी व मीसा भारती जमानत पर चल रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव को एक बंगले ने मुसीबत में डाला है. तेज
ईडी ने मनी लाॅंड्रिंग का मामला भी दर्ज किया
मीसा भारती से इस घोटाले में ईडी ने पूछताछ की तो सीबीआई ने उसी दिन तेजस्वी को बुलाया था. वहीं मंगलवार को तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया तो करीब 9 घंटे तक डिप्टी सीएम से पूछताछ की गयी. ईडी ने इस घोटाले में मनी लाॅंड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब 2024 चुनाव तक चलता रहेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan