पीएम नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को आ सकते हैं बिहार, 30 को होनी है कटिहार में जेपी नड्डा की सभा

चार फरवरी को बेतिया के सुगौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पहले 13 जनवरी और फिर 27 जनवरी की तिथि तय की गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 10:40 PM

पटना. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अगले सप्ताह से बिहार में भाजपा के बड़े नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू होगा. इसकी शुरुआत 30 जनवरी को कटिहार में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा से होगी. इसके बाद चार फरवरी को बेतिया के सुगौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पहले 13 जनवरी और फिर 27 जनवरी की तिथि तय की गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था.

बिहार के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहे मोदी

प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान बिहार के लिए बड़ी सौगात दे सकते हैं. इस दौरान अरबों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ व शिलान्यास प्रस्तावित है. इन दोनों जिलों में आने वाले लोकसभा के अलावा आसपास के क्षेत्रों के भी पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार 25 जनवरी से लेकर चुनाव अधिसूचना जारी होने के पहले पार्टी 10 बड़ी रैली करने जा रही है. इन रैलियों में प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी का मिशन 2024 शुरू

जानकारों को कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का मिशन 2024 शुरू हो चुका है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी मिशन के तहत बिहार आ रहे हैं. 30 जनवरी को नड्डा सीमांचल में मतदाताओं को साधने के लिए कटिहार में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही साथ नड्डा पार्टी के नेताओं के साथ ताजा सियासी हालात को लेकर बैठक करेंगे. बैठक के दौरान वो आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को टास्ट देंगे. नीतीश कुमार को लेकर भी पार्टी की आगामी रणनीति पर उनका पार्टी नेता और पदाधिकारियों के साथ विचार-विर्मश की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: सीमांचल में राहुल गांधी तो चंपारण में गरजेंगे नरेंद्र मोदी, जनवरी के आखिरी दिनों में दोनों आएंगे बिहार

पिछले साल पांच अक्टूबर को पटना आये थे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इससे पहले पिछले साल पांच अक्टूबर को पटना आये थे और कैलाशपति मित्र की 100वीं जयंती के मौके पर बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस बीच, पूरे रास्ते में नड्डा के स्वागत के लिए बीजेपी ने भव्य तैयारी की थी. 11 जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागतकिया था. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला था. जेपी नड्डा ने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टियों का खात्मा तय है.

नीतीश कुमार को लेकर कही थी ये बात

जेपी नड्डा ने बिहार की सरकार पर वार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता कर चुकी है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार आज जेपी के विरोधियों के साथ खड़े हो गये हैं. नीतीश कुमार की राजनीतिक विचारधारा आज कहां पहुंच गयी सब देख रहे हैं. जेपी नड्डा ने इस दौरान ऐलान किया कि अब बिहार में बीजेपी दूसरे को कंधे पर बिठाना छोड़ दी है. उनका ईशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर था.

Next Article

Exit mobile version