पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में 5वीं चुनावी सभा आज दरभंगा में, अमित शाह 6 मई को उजियारपुर में करेंगे रैली

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दरभंगा में जनसभा करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह उजियारपुर में 6 मई को जनसभा करेंगे

By Anand Shekhar | May 4, 2024 6:30 AM
an image

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार (4 मई ) को अपने चुनावी दौरे के तहत दरभंगा में रहेंगे. बीते एक महीने में पीएम का ये 5 वां दौरा होने वाला है. वे दरभंगा के राज मैदान पर एनडीए से भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में आयोजित जनसभा में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी छह मई को बिहार के दौरे पर रहेंगे. उजियारपुर में उनकी रैली प्रस्तावित है.

पीएम नरेंद्र मोदी का 5 वां बिहार दौरा

दरभंगा में पीएम की जनसभा को लेकर स्थानीय नेताओं ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पांचवां बिहार दौरा है. इससे पहले वे जमुई, नवादा, गया-पूर्णिया और अररिया – मुंगेर में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.

दरभंगा में इनके बीच मुकाबला

दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एनडीए और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार दिन-रात एक किए हुए हैं. वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर जहां दूसरी बार सांसद बनने की कोशिश में हैं, वहीं दरभंगा ग्रामीण से राजद विधायक ललित यादव पहली बार सांसद बनने की कोशिश में हैं.

6 मई को उजियारपुर में अमित शाह की सभा

वहीं गृह मंत्री अमित शाह 6 मई को उजियारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वो भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के पक्ष में वोट मांगेंगे. नित्यानंद राय लगातार तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने राजद के आलोक मेहता मैदान में हैं. अमित शाह का बिहार में यह चौथा चुनावी दौरा है. इससे पहले वो औरंगाबाद – गया, कटिहार – बेगूसराय और मधुबनी में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

एनडीए के ये उम्मीदवार को करेंगे नामांकन

इधर, एनडीए के कई उम्मीदवार शनिवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें गोपालगंज से प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन, सीवान से विजय लक्ष्मी कुशवाहा और महाराजगंज से प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का नाम शामिल है.

Also Read : गोपालगंज में गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे सत्येन्द्र बैठा, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़

Exit mobile version