9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन योजना: बिहार के ये 49 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास…

बिहार के 49 रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास किया. देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों को पहले फेज में पुनर्विकसित करने की तैयारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इसका शिलान्यास किया.

अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प होने का काम शुरू कर दिया गया है. बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का भी पहले फेज में पुनर्विकास होगा. इस योजना के तहत शुरू होने वाले काम का शिलान्यास रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में किया. इस दौरान बिहार के रेलवे स्टेशनों पर जोरदार तैयारी की गयी. इस कार्यक्रम में कई नेता, रेलवे पदाधिकारी व अन्य लोग शरीक हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड में किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत मिथिला क्षेत्र को भी सौगात दिया है. दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 340 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे. रविवार को इसका शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके देश मे एक साथ 508 स्टेशनों को शिलान्यास किया. जिसमें बिहार के 49 स्टेशनों को शामिल किया गया. समस्तीपुर रेल मंडल में कुल 12 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है. कार्यक्रम के दरभंगा जंक्शन पर भव्य तैयारी की गई. यहां इस शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, विधायक रामचंद्र साह , मिश्रीलाल यादव, जिलाध्यक्ष जीवछ साहनी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दरभंगा में क्या होगा काम?

बताते चले कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत दो स्टेशन ( दरभंगा रेलवे स्टेशन) एवं (सकरी स्टेशन) का योजना के तहत प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया. दरभंगा रेलवे स्टेशन को 340 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने की योजना है तथा सकरी स्टेशन को 18.9 करोड़ की लागत से पुर्नविकसित किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत स्टेशन के पश्चिम दिशा में (G+5 ) अर्थात छह मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा. वहीं पूर्वी दिशा में भी (G+2) अर्थात तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा. जिसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी.

Also Read: बिहार: खगड़िया में लोजपा के दोनों खेमों का होगा शक्ति प्रदर्शन, चिराग और पारस भरेंगे हुंकार, जानें तैयारी..
भागलपुर के स्टेशन..

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1275 स्टेशनों में शामिल कटिहार-बरौनी रेलखंड का नवगछिया रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा. पहले चरण के रेलवे स्टेशनों में भागलपुर का नवगछिया, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तागनंज भी शामिल है. नवगछिया स्टेशन का 22.7 करोड़ की लागत से विकास होगा.यहां दो नये प्लेटफार्म का निर्माण भी प्रस्तावित है.वहीं कहलगांव व अन्य जगहों पर कई तरह के आयोजन भी हुए. रेलकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ,स्कूली बच्चों के बीच निबंध, वाद-विवाद तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल 18 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का भी काम कई जगहों पर किया गया.मौके पर मालदा डिवीजन के अधिकारी मौजूद थे.

मालदा डिवीजन के स्टेशन..

मालदा डिवीजन में सात रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण कार्य की सूची में शामिल किया गया है. इसमें जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज, पीरपैंती, न्यू फरक्का और मालदा रेलवे स्टेशन शामिल है. इन रेलवे स्टेशनों को अगले 60 वर्षों के लिए रेल यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पैसेंजर एमेनिटी बढ़ाने के साथ ही स्टेशन के लुक को भी बदले जाने की योजना है. जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इस योजना को लेकर 30 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. इस राशि से न केवल जमालपुर स्टेशन का लुक बदला जाएगा, बल्कि स्टेशन परिसर में रेल यात्रियों के लिये सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा.

किशनगंज के दो स्टेशनों का चयन

अमृत भारत योजना के तहत जो रेलवे स्टेशन चयनित किए गए हैं, उनमें किशनगंज जिला में 2 स्टेशन किशनगंज और ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन शामिल है. अमृत भारत योजना के तहत सभी स्टेशन को विस्तारीकरण सुंदरीकरण एवं आधुनिककरण के तहत प्लेटफार्म पर आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. वहीं इसके अलावा फुट ओवरब्रिज, शेड का नवर्निर्माण, पांच स्वचालित सीढि़यां व दो लिफ्ट सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं. यह आधुनिक सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी.

बिहार के इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प.. 

  • औरंगाबाद- अनुग्रह नारायण रोड,

  • बेगूसराय – लखमीनिया, सलौना.

  • भागलपुर- कहलगांव, नाैगछिया, पीरपैंती, सुल्तानगंज.

  • भोजपुर- आरा, बिहिया. बक्सर-डुमरांव, रघुरनाथपुर.

  • दरभंगा – दरभंगा जंक्शन.

  • गया- गया जंक्शन, पहाड़पुर.

  • जमुई – जमुई, सिमतल्ला.

  • जहानाबाद-जहानाबाद.

  • कैमुर(भभुआ) – भभुआ रोड, दुरगौती, कुद्रा.

  • कटिहार- बारसोई जंक्शन.

  • खगड़िया-खगड़िया जंक्शन, मानसी.

  • किशनगंज, ठाकुरगंज.

  • मुधुबनी- जयनगर, मधुबनी, संकरी.

  • मुंगेर- जमालपुर जंक्शन.

  • मुजफ्फरपुर-ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु नगर.

  • नालंदा- बिहार शरीफ, राजगीर.

  • पश्चिम चंपारण- नरकटियागंज जंक्शन, सुगौली.

  • पटना- बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा,तरेगना.

  • पूर्वी चंपारण – बापू धाम मोतिहारी.

  • पूर्णिया – बनमंखी.

  • रोहतास,सासाराम.

  • सहरसा – सहरसा.

  • समस्तीपुर- दलसिंह सराय, समस्तीपुर.

  • सारण – सोनपुर जंक्शन.

  • सीतामढ़ी- सीतामढ़ी तथा वैशाली में हाजीपुर जंक्शन शामिल है.

ये सुविधाएं मिलेंगी

  • स्टेशन पहुंच मार्ग

  • सर्कुलेटिंग एरिया

  • वेटिंग हॉल

  • शौचालय

  • आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर

  • मुफ्त वाइ-फाइ

  • प्लेटफॉर्म पेयजल व्यवस्था

  • ब्रिज ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड

स्टेशन डिजाइन के दौरान इसका रखा जाएगा ख्याल

  • स्टेशनों का सिटी सेंटर के रूप में विकास

  • शहर के दोनों तरफ प्रवेश व निकास द्वार

  • स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास

  • यात्रियों की सुविधा के हिसाब से डिजाइन किये गये साइनेज बोर्ड

  • रेलवे भूमि एवं परिसंपत्तियों का समुचित सदुपयोग का प्रावधान

  • स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता दिया जाएगा.

  • अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान

  • यात्री आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें