14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना में, विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे पटना पहुंचेंगे. अपने एक घंटे 45 मिनट के प्रवास में प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह काे संबोधित करेंगे. इसके पहले विधानसभा शताब्दी स्तंभ का वे लाेकार्पण करेंगे.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे पटना पहुंचेंगे. अपने एक घंटे 45 मिनट के प्रवास में प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह काे संबोधित करेंगे. इसके पहले विधानसभा शताब्दी स्तंभ का वे लाेकार्पण करेंगे. उनके हाथों विधानसभा परिसर में सौ औषधीय पौधारोपण होगा. इसके साथ ही विधानसभा संग्रहालय और गेस्ट हाउस के निर्माण की वे आधारशिला रखेंगे.

विशेष विमान शाम 05.20 मिनट पर आयेंगे

प्रधानमंत्री को लेकर वायु सेना का विशेष विमान शाम 05.20 मिनट पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेगा. हवाई अड् पर उनकी अग डे वानी के लिए राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत सरकार के सभी मंत्री, आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा की चाक चौबंद

राजधानी में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष और अधिकारियों के साथ विधानसभा परिसर का मुआयना किया. उन्होंने शताब्दी स्तंभ व पौधारोपण एवं मुख्य मंच का भी निरीक्षण किया.

विस परिसर में पीएम का यह है कार्यक्रम

  • शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन, इसके शीर्ष पर बिहार का प्रतीक बोधि वृक्ष है.

  • कल्पतरु का एक पौधा लगायेंगे बागीचे का नामकरण ‘शताब्दी स्मृति उद्यान’ के रूप में करेंगे

  • विधानसभा संग्रहालय और विधानसभा गेस्ट हाउस की आधारशिला रखेंगे.

  • ‘पहली बिहार विधानसभा से 17 वीं विधानसभा तक का सफरनामा’ पुस्तक का विमोचन करेंगे.

पीएम का ट्वीट

‘बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल 12 जुलाई की शाम पटना में रहूंगा. विधानसभा संग्रहालय की आधारशिला भी रखी जायेगी.

मंच पर पीएम के साथ नौ लोगों के बैठने की व्यवस्था

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं. विधानसभा पार्किंग स्थल पर बने मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री के साथ कुल नौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

समारोह में 1700 अतिथियों को आमंत्रित किया गया

इधर,मंच पर उनके साथ शामिल होने वाले सभी विशिष्ट लोगों का सोमवार को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की एक रिपोर्ट मंगलवार की दोपहर आयेगी, इसके बाद ही मंच पर उनके बैठने पर फैसला लिया जायेगा. समारोह में 1700 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, राज्यसभा सदस्य, पूर्व राज्यसभा सदस्य, विधानसभा के वर्तमान सदस्य और पूर्व सदस्य, विधान परिषद के वर्तमान और पूर्व सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें