22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Narendra Modi ने बिहार को दी सौगात, 33 रेलवे स्टेशनों और 68 आरओबी का किया शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों और 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें बिहार के 33 रेलवे स्टेशन व 68 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास शामिल हैं.

PM Narendra Modi ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोमवार को बिहार को बड़ी सौगात दी है. पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ 68 रोड ओवरब्रिज, रोड अंडरब्रिज और एलएचएस का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस के ‘संकल्प’ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए.

68 आरओबी का किया शिलान्यास

PM Narendra Modi ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिमोट मोड से देशभर में 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें बिहार के 68 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास शामिल हैं. जिसमें फतुहा-इस्लामपुर रोड अंडरब्रिज, बिहटा-नेउरा रोड ओवरब्रिज और पटना-गया रोड अंडरब्रिज भी शामिल है. इन परियोजनाओं से भीड़भाड़ कम होगी, सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता और दक्षता में सुधार होगा.

बिहार की इन स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई

PM Narendra Modi ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इनमें बिहार के 33 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसमें दानापुर डिविजन के तीन स्टेशन शामिल हैं. इस योजना के तहत जिन स्टेशनों के पुनर्विकास किए जाने की आधारशिला रखी गई. उसमें बरौनी, सीवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया कोर्ट, शिवनारायणपुर, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, काढ़ागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नवीनगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा एवं शाहपुर पटोरी स्टेशन शामिल हैं.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास और पुनर्विकास के लिए बिहार के कूल 92 स्टेशनों की पहचान की गयी है. इस स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह विश्व स्तरीय सुविधा यात्रियों को मिलेगी. हर स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

ये रहे मौजूद

रेलवे योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्य की शुरुआत होने से पहले दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान रेलवे की परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह एवं दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें