17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने तैयार कर ली है बिहार में भाजपा की स्क्रिप्ट? कुढ़नी में जीत के बाद जानें क्या कहा…

Bihar Politics: बिहार में एक और उपचुनाव संपन्न हो गया. भाजपा ने कुढ़नी की सीट महागठबंधन से छीन ली है और जदयू के उम्मीदवार को कड़े टक्कर में हरा दिया है. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आया है. जानिये क्या बोले पीएम मोदी...

Bihar Politics: बिहार में जदयू और भाजपा की राहें अब अलग हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार से एक इंजन हटा तो सूबे में महागठबंधन की सरकार बन गयी. वहीं भाजपा विधानसभा में विपक्ष में बैठने वाली पार्टी बन गयी. बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि अब अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने दम पर मैदान में उतरेगी और बीजेपी का सीएम उम्मीदवार होगा. वहीं कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम सामने आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार के लिए बड़ा बयान दिया.

जीत से भाजपा का मनोबल बढ़ा

कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता की जीत हुई. जिन्होंने सीधे मुकाबले में महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को तीन हजार से अधिक मतों से हराया. इस जीत पर भाजपा खेमें में जश्न मनाया जा रहा है. बिहार भाजपा के शीर्ष नेता जीत का श्रेय पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही जोड़कर सामने रख रहे हैं. वहीं इस जीत ने सूबे के बदले सियासी समीकरण के बाद बेशक भाजपा का मनोबल अब बढ़ा दिया है.

उपचुनाव परिणामों को लेकर बोले पीएम मोदी

बिहार में भाजपा को और अधिक मजबूत करने की तैयारी अब दिल्ली से हो रही है. जल्द ही नये प्रदेश अध्यक्ष पर भी बात बनेगी. वहीं पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव 2025 और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट चुका है. इस बीच कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा के द्वारा जदयू को मात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले दिनों के लिए स्पष्ट संदेश दे रहा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कुढ़नी की जीत पर बधाई दी है.


उपचुनाव में जीत के बाद आए बयान

कुढ़नी की जीत को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की जीत बताया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने साबित किया है कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. वहीं शाहनवाज हुसैन ने इस परिणाम को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जोड़ा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें