पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर को किया फोन, जानिए क्या हुई बात..

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के जन्म जयंती पर फोन करके बात की और उन्हें सपरिवार पीएम हाउस आने का निमंत्रण दिया. रामनाथ ठाकुर जदयू के सांसद हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 24, 2024 1:02 PM
an image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म जयंती 24 जनवरी, बुधवार को मनायी जा रही है. मंगलवार की शाम केंद्र सरकार ने बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की. जिसका स्वागत सभी दलों की ओर से किया गया. एकतरफ जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी वर्ष पर पूरे बिहार में हर दल की ओर से आयोजनों और उन्हें नमन करने का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर से फोन पर बात की और सपरिवार अपने आवास पर आने का निमंत्रण भी दिया.

पीएम मोदी ने रामनाथ ठाकुर को किया फोन

बिहार के सियासी गलियारे में बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी का उत्सव मनाया जा रहा है. सियासी दलों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने स्व.कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर से फोन पर बात की है. जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री ने उनके पुत्र से बात की और सपरिवार प्रधानमंत्री आवास पर आने का भी निमंत्रण दिया है. बता दें कि मंगलवार की शाम को केंद्र की ओर से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की गयी है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर को उनके पिता स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न अवार्ड के लिए बधाई दी. साथ ही सपरिवार उन्हें पीएम हाउस आने का निमंत्रण दिया. कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर जदयू के राज्यसभा सांसद हैं. पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के 100वें जन्म जयंती पर ट्वीट कर लिखा कि ”देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. इस विशेष अवसर पर हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भारतीय समाज और राजनीति पर उन्होंने जो अविस्मरणीय छाप छोड़ी है, उसे लेकर मैं अपनी भावनाओं और विचारों को आपके साथ साझा कर रहा हूं.


Also Read: VIDEO: कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर भी झोपड़ी के ही रहे मालिक, जानिए सादगी के बारे में..
भारत रत्न के एलान के बाद पीएम मोदी का ट्वीट

इससे पहले मंगलवार को जब भारत रत्न का एलान किया गया तो उन्होंने लिखा कि ”मुझे इस बात कीबहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है.”

Exit mobile version