बिहार की इस यूनिवर्सिटी में परीक्षा देंगे पीएम नरेंद्र मोदी? एडमिट कार्ड जारी, जानें पूरा मामला
बिहार में स्नातक पार्ट-2 की एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर उसकी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है. यह मामला बेगूसराय के एसके महिला महाविद्यालय से सामने आया है. जानिए पूरा मामला....
बिहार में एक बार फिर से स्नातक की परीक्षा के एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी की जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई मिली है. यह हैरान करने वाला कारनामा बेगूसराय के एसके महिला महाविद्यालय में हुआ है. जहां स्नातक पार्ट-2 की एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर उसकी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई है. इस कारण से छात्रा काफी परेशान है. छात्रा को डर सताने लगा था कि वो परीक्षा दे पाएगी या नहीं. छात्रा की परीक्षा जीडी कॉलेज में हो रही है.
एडमिट कार्ड पर अब अपना फ़ोटो लगाकर छात्रा देगी परीक्षा
इस संबंध में जब कॉलेज से बात की गयी, तो कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अब नामांकन से लेकर फॉर्म भरने तक की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है. इसमें कॉलेज और विश्वविद्यालय की कोई गलती नहीं है. छात्रा ने जहां से अपना फॉर्म ऑनलाइन भरा होगा गलती भी वहीं से हुई होगी, क्योंकि परीक्षा फॉर्म जैसा भरा जाता है वैसे ही डेटाबेस में पहुंचता है. उसी के आधार पर प्रवेश पत्र जारी किया जाता है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि छात्रा अब इस एडमिट कार्ड पर अपना फोटो लगाकर उसे अटेस्टेड करवा कर परीक्षा देगी.
क्या है कहता है विवि प्रशासन
परीक्षा फॉर्म छात्र खुद या साइबर कैफे के माध्यम से भरते हैं. जो डाटा ऑनलाइन प्राप्त होता है, उसी के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होता है. इसमें विवि स्तर से चूक की संभावना नहीं के बराबर होती है. फॉर्म भरने के दौरान छात्रों को सावधान रहना चाहिए. -डॉ आनंद मोहन मिश्र, परीक्षा नियंत्रक, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
Also Read: बिहार में पंचायत व कृषि विभाग में 826 पदों पर होगी बहाली, कैबिनेट से मिली मंजूरी
पहले भी हुई है ऐसी घटना
वहीं इससे पहले बीते वर्ष बिहार के अन्य विश्वविद्यालय में भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ था. दरअसल, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा में पार्ट थ्री की डिग्री परीक्षा में बड़े-बड़े राजनेताओं और क्रिकेट स्टारों की तस्वीर परीक्षार्थी के फॉर्म पर छपी थी. इस विश्वविद्यालय में सिर्फ एक नहीं बल्कि कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर महेंद्र सिंह इत्यादि सेलिब्रिटीयों की तस्वीरें छपी थी.