बिहार के बेतिया में 13 जनवरी को होगी नरेंद्र मोदी की रैली! चंपारण की धरती से पीएम करेंगे चुनावी शंखनाद
बिहार में चंपारण की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. उनकी रैली बेतिया के बड़ा रमना मैदान में 13 जनवरी को हो सकती है. भाजपा इस रैली की तैयारी में जुट गयी है. जानिए क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार आ सकते हैं. चंपारण की धरती से वो आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे, ऐसी संभावना है. भाजपा कार्यालय की ओर से इसे लेकर बड़ी जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बेतिया शहर के बड़ा रमना मैदान में रैली को संबोधित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा अपनी ओर से तैयारियों में भी जुट गयी है. पीएम मोदी बिहार की सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास भी इस दौरान कर सकते हैं. पीएमओ ने राज्य की नेशनल हाइवे परियोजनाओं की जानकारी भी मांगी है.
बेतिया में होगी भाजपा की रैली
बेतिया में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की शाम को यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के बेतिया में बना है. 13 जनवरी को प्रधानमंत्री आएंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि यह अभी संभावित है. विस्तृत कार्यक्रम का इंतजार है. फिर भी पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का जनवरी व फरवरी में बिहार दौरा पहले से ही तय है. दूसरी ओर 14 जनवरी से राहुल गांधी की पदयात्रा 2.0 भी मणिपुर से शुरू हो रही है, जो बिहार होते हुए ही गुजरेगी. दोनों खेमों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है.
सड़क और पुल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी संभव
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में कई सड़क और पुल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ नयी परियाजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं. इसे लेकर पीएमओ ने बिहार के परियोजनाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का आयोजन कब होगा इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बिहार दौरा तय हो रहा था, लेकिन वह स्थगित हो गया है.
Also Read: बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग पर आरजेडी और कांग्रेस में होगी बात, जदयू ने इतने सीटों की मांग
इन परियोजनाओं पर चल रहा काम
सूत्रों के अनुसार मुख्य रूप से उद्घाटन होने वाली परियोजनाओं में एनएच-131ए फोरलेन नरेनपुर-पूर्णिया, एनएच 327इ फोरलेन अररिया-गलगलिया, एनएच-30 फोरलेन पररिया-मोहनिया आदि शामिल हैं. इसके अलावा शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में जेपी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल, परसरमा-सहरसा-महिषी, चकिया-बैरगिनिया, दरभंगा-जयनगर, जमुई, शेखपुरा और बांका बाइपास का शिलान्यास शामिल है. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 10 निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने की समय-सीमा इसी साल है. इनमें नौ सड़क और एक पुल शामिल हैं. इन सभी एनएच की कुल 10 परियोजनाओं का 585.75 किमी लंबाई में करीब 19 हजार 756 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है.
दो महीनों में भाजपा की होगी 10 रैली
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अगले दो महीनों यानी जनवरी और फरवरी में 10 से अधिक रैली और जनसभाएं करने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे. पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर जिम्मेदारी तय की गयी है. वोटरों को चार्ज करने के लिए कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन सभा बिहार में संभावित है.
बिहार में 40 सीटों पर होगा घमासान
गौरतलब है कि बिहार में इसबार सियासी समीकरण बदले हुए हैं. पिछली लोकसभा चुनाव में जदयू भाजपा के साथ थी. लेकिन अब बिहार में भाजपा विपक्षी पार्टी है और जदयू एनडीए से अलग होकर अब महागठबंधन सरकार का हिस्सा है. नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलें एकजुट होकर इसबार चुनाव लड़ने की तैयारी में है. नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास अबतक किया है. वहीं बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर घमासान होना है. एनडीए ने पिछली बार 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली थी. नरेंद्र मोदी भाजपा की ओर से एकबार फिर से पीएम फेस बनाए गए हैं. वहीं भाजपा ने प्रदेश संगठन की कमान सम्राट चौधरी के हाथों में सौंपी है.
(बेतिया से गणेश की रिपोर्ट)