13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पीएम मोदी आज करेंगे तीन चुनावी जनसभा, काराकाट के निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने साधा निशाना..

पीएम मोदी शनिवार को बिहार आ रहे हैं जहां तीन संसदीय क्षेत्रों में उनकी चुनावी जनसभा होने वाली है. जानिए पवन सिंह ने क्या कहा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वे पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले सुबह 11 बजे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड स्थित कृषि भवन में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में सभा करेंगे. उनकी दूसरी सभा काराकाट लोकसभा क्षेत्र में है.

काराकाट संसदीय क्षेत्र में भी पीएम मोदी की सभा आज

पीएम मोदी की आज दूसरी चुनावी जनसभा काराकाट लोकसभा के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डा मैदान पर दोपहर डेढ़ बजे से होगी. चूंकि यह क्षेत्र रोहतास जिले में आता है, इसलिए सभा में काराकाट के एनडीए समर्थित रालोमो उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही सासाराम से भाजपा उम्मीदवार शिवेश राम भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री की तीसरी सभा बक्सर के अहिरौली में दोपहर तीन बजे से होगी. इस सभा में बक्सर से भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी मौजूद रहेंगे.

आज नालंदा, पटना और आरा में तेजस्वी करेंगे सभा

इधर, नालंदा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी संदीप सौरभ के समर्थन में बिंद व चंडी तथा आरा लोकसभा क्षेत्र के बिहियां में सुदामा प्रसाद के समर्थन में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी की सभा होगी.वहीं, तेजस्वी यादव पटना साहिब एवं पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र के दियारा में आमसभा में भाग लेंगे.

ALSO READ: Bihar 6th Phase Voting LIVE: बिहार में 8 सीटों पर थोड़ी ही देर में वोटिंग शुरू होगी, जानिए ताजा अपडेट

पीएम मोदी के आगमन से पहले पवन सिंह का ट्वीट

इधर, पीएम मोदी के काराकाट संसदीय क्षेत्र में होने वाली जनसभा से ठीक पहले भाजपा से निष्कासित किए गए निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”खबर आ रही है कि कल (शनिवार) देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी डेहरी में आयोजित जनसभा में “डालमिया नगर” में बंद पड़ी फैक्ट्री का पुनः प्रारम्भ करने की घोषणा करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हमारे वचन पत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जायेगा। काराकाट लोक सभा क्षेत्र वासियों की तरक्की ही मेरी असली जीत है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें