पीएम नरेंद्र मोदी वोटिंग वाले दिन आएंगे बिहार, मुंगेर समेत दो जिलों की चुनावी रैली में भरेंगे हुंकार..
PM Modi Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एकबार बिहार आ रहे हैं. दो जिलों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Chunav 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे व अन्य चरणों के मतदान के लिए ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं शुरू हो गयी हैं. एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने पीएम नरेंद्र मोदी फिर एकबार बिहार आने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को मुंगेर और अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.
पीएम मोदी का मुंगेर व अररिया में कार्यक्रम …
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री की अररिया के फारबिसगंज में दिन के 11 बजे सभा होगी. वे एनडीए के भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह के लिए और मुंगेर लोकसभा सीट पर एनडीए के जदयू उम्मीदवार ललन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आयेंगे. यहां दोपहर एक बजे प्रघानमंत्री की सभा आयोजित की गयी है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की भागलपुर, बांका सहित सीमांचल की तीन सीटों किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया के लिए वोट भी डाले जाने हैं. प्रधानमंत्री की इसके पहले चार सभाएं जमुई, नवादा, गया और पूर्णिया में हुई है.
सीमांचल के पीएम के दौरे को लेकर भाजपा सक्रिय, तावड़े ने की बैठक
सीमांचल के जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जन सभाओं को देखते हुए बिहार भाजपा भी इन इलाकों में सक्रिय दिख रही है. दूसरे चरण में सीमांचल के किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जबकि तीसरे चरण में अररिया में वोटिंग होनी है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कटिहार दौरे पर रहेंगे.
ALSO READ: बिहार के सीमांचल में आज गरजेंगे अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी, सीएम नीतीश कुमार भी साधेंगे निशाना
अररिया के फारबिसगंज में होगी पीएम की जनसभा
26 अप्रैल यानि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अररिया जिले के फारबिसगंज में चुनावी दौरा होगा. इसको लेकर भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने शनिवार को किशनगंज लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी बैठक की. इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. विनोद तावड़े ने ट्विट कर कहा कि सीमावर्ती इलाके की जनता और एनडीए के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीत दिलाने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
अररिया में शुरू हुई पीएम के आगमन को लेकर तैयारी
अररिया के फारबिसगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता , एई व जेई ने स्वयं मौजूद रह कर अपने निगरानी में फील्ड फील्ड तक जाने वाले जर्जर हो चुके मार्ग को दुरुस्त करवाने का कार्य भी शुरू करवा दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन फारबिसगंज में ये पांचवीं बार होने जा रहा है. इस सीमावर्ती क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री का आना संबोधन करना सामान्य बात नहीं है बड़ी बात है.