प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. सोमवार को पीएम मोदी हाजीपुर पहुंचे जहां एनडीए की चुनावी जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में वोट की अपील की. पीएम मोदी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को याद करते हुए संबोधन की शुरुआत की और राजद व कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए. परिवारवाद और जंगलराज समेत भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए पीएम ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. एनडीए सरकार के कामों को गिनाते हुए उन्होंने बिहार के भविष्य की भी बात की.
स्वर्गीय रामविलास पासवान को पीएम ने किया याद
पीएम मोदी ने अधिक से अधिक वोटिंग की अपील की. हाजीपुर में अपने संबोधन में उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान को याद किया और बोले कि ये पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जहां हम रामविलास जी की अनुपस्थिति में लड़ रहे हैं. वो सामाजिक न्याय के सच्चे साधक थे. हाजीपुर के प्रति उनका लगाव व समर्पण हमेसा याद रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हाजीपुर के लिए उनके सपनो को हम सब पूरा करेंगे.
जंगलराज का जिक्र करके राजद को घेरा
पीएम ने कहा कि बिहार के लोग समझदार हैं वो बेकार जाने वाली कोई चीज नहीं करते. इसलिए देश बनाने के लिए आप अपना वोट करें. आपका वोट एनडीए को दिजिए. पीएम मोदी ने बिहार के लोगों की समझदारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मुझे ये देखकर दुख होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई. इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया. इन्होंने जंगलराज दिया और सबको बर्बाद करके खुद के आलीशान महल तैयार कर लिए. ऐसे लोग भला बिहार का कभी भला कर सकते हैं क्या. आरजेडी और कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति नहीं है. वो सोच रहे हैं कि जितना समय बचा है खुद लूट लो. वो अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं. आपके बच्चों की उन्हें परवाह नहीं है.
ALSO READ: VIDEO: पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने खुद बेली रोटी, लंगर में परोसा भोजन, देखिए ये अंदाज..
राम मंदिर का मुद्दा उठाया, लालू यादव को आरक्षण वाले बयान पर घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल आपलोग इंडी एलाइंस के हर दल को देख रहे होंगे कि वो राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कह रहे हैं. दरअसल, वो आपको चिढ़ा रहे हैं. आरजेडी कांग्रेस की प्राथमिकता आप नहीं बल्कि उनका अपना वोट बैंक है. इशारे ही इशारे में बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला व्यक्ति जिसे चारा घोटाला में अदालत ने सजा की है उन्होंने अभी-अभी एक बयान दिया कि मुसलमानों को पूरा का पूरा आरक्षण दिया जाना चाहिए. यानी दलित-पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण ये मुसलमानों को देना चाहते हैं.
बिहार में राजद और कांग्रेस की पूर्व में रही सरकार का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि ये आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते. आरक्षण को नहीं छीन सकता. ये समझ लें. वो वक्त चला गया जब महिला आरक्षण के कागज आपने फाड़ दिए थे. पीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे ऐसा किया तो लेने के देने पड़ जाएंगे. बिहार में पूर्व के शासनकाल पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि इन्होंने बिहार को सिर्फ तबाही दी. अपहरण और फिरौती उद्योग लगाया. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों को खोजकर सजा देने का है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि ये जो आप टीवी पर नोटों के पहाड़ देखते हैं ये गरीब के पैसों की लूट है जो मुझे सोने नहीं देते. ये राजद और कांग्रेस वाले जब सरकार चलाते थे तब ईडी ने 10 साल में महज 35 लाख रुपए रिकवर किए. हमारे कार्यकाल में 10 साल में 2200 करोड़ रुपए जब्त किए गए. 35 लाख तो स्कूल बैग में भर जाते हैं. इतना ही जब्त किया था. हमने 70 ट्रक भरकर पैसे निकलवाए. इन चोरों की नींद उड़ गए हैं इसलिए ये मोदी को गाली देते हैं.
जमीन के बदले नौकरी मामले का जिक्र, चेतावनी दी..
पीएम ने कहा कि नौकरी के बदले जो जमीन लिखवाकर इन लोगों ने जो दिल्ली और विदेश में जायदात लिखवाई है उसे एजेंसियों ने जब्त कर ली है. मैं आपको गारंटी देता हूं जिसने गरीब से जमीन छीनी है वो बचकर नहीं जाएगा.