VIDEO: पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे से फोन पर की बात, घर पर आने का दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर से फोन पर बात की. साथ ही उन्हें 26 जनवरी के बाद परिवार सहित अपने आवास पर आने का निमंत्रण भी दिया. रामनाथ ठाकुर ने अपने पिता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने पर बधाई भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर से बुधवार को फोन पर बातचीत की. साथ ही उन्हें 26 जनवरी के बाद अपने आवास पर सपरिवार आने का न्योता दिया. रामनाथ ठाकुर ने भी उन्हें पिता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने रामनाथ ठाकुर को फोन किया था.
इस संबंध में रामनाथ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री का फोन आया था. उन्होंने पिता को भारत रत्न की उपाधि दिये जाने की जानकारी दी. कहा कि आप सपरिवार 26 जनवरी के बाद मेरे आवास पर आयें. मैं आप सभी से बात करूंगा और आशीर्वाद दूंगा. रामनाथ ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार को उनकी ओर से, परिवार और राज्य की जनता की ओर से बधाई. 36 साल के संघर्षों के बाद जननायक को भारत रत्न की उपाधि दी गयी है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती बुधवार 24 जनवरी को मनाई गई. इससे पहले मंगलवार की शाम को केंद्र सरकार ने बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की. जिसका सभी पार्टियों ने स्वागत किया. इसके बाद बुधवार को बिहार के राजनीतिक गलियारे में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती मनाई गई. राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए.
Also Read: कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार की इन दो हस्तियों को भी मिले भारत रत्न, जीतन राम मांझी ने की मांग
Also Read: ‘जब बकरी चराती दिखीं सीएम की पत्नी..’ कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री बनकर भी झोपड़ी के ही मालिक रहे
Also Read: कर्पूरी ठाकुर जयंती: बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे JDU कार्यकर्ता, जानें फिर क्यों बुलाना पड़ा ट्रक