सम्राट चौधरी की किस रणनीति से प्रभावित हुए पीएम मोदी, जानिए बिहार में भाजपा के लिए क्या दिए मंत्र..
बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने सम्राट चौधरी को बिहार में भाजपा को मजबूत करने के अहम मंत्र दिए. जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री...
Bihar Politics: बिहार भाजपा के अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी (Samrath Chaudhary) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की.पीएम मोदी और सम्राट चौधरी के बीच बिहार की सियासत को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने सम्राट चौधरी का हौसला अफजाई किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सम्राट चौधरी को वही सलाह दी जिसके बारे में सम्राट ने पद संभालने के बाद तय किया था. बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से भी प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की.
सम्राट चौधरी की बिहार प्रभारी विनोद तावडे से मुलाकात
बिहार भाजपा को अब सम्राट चौधरी के रूप में नया कप्तान मिल गया है. सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाने के बाद भाजपा बिहार में नए जोश के साथ दिख रही है. सम्राट चौधरी ने सोमवार को अपना पदभार संभाला और मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावडे व पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि सम्राट को कमान थमाने में सबसे बड़ी भूमिका तावड़े की ही रही है.
सम्राट चौधरी की रणनीति
सम्राट चौधरी ने कमान थामने के बाद ही यह एलान कर दिया था कि वो बिहार में बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने में जुटेंगे. उनके बयान भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने वाला थे. सम्राट ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष में कोई अंतर नहीं है. वहीं आगे की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा था कि आगामी छह अप्रैल से पूरे बिहार में एक-एक बूथ पर अपने बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में झंड़ा फहराएंगे. सोमवार को पटना में भाजपा कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में ये बात संबोधन के दौरान सम्राट ने कही थी.
Also Read: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सम्राट चौधरी, जानिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या भेंट किया..
सम्राट को पीएम मोदी की सलाह
वहीं मंगलवार को जब पीएम मोदी से सम्राट चौधरी ने मुलाकात की तो बिहार पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी को भी बूथ स्तर पर आगे किए जाने वाले कार्य पसंद आए और उन्होंने भी प्रदेश अध्यक्ष को यही सलाह दी कि एक-एक बूथ तक जाइए. संगठन को और ताकतवर बनाइए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्राट चौधरी को कहा कि आप बिहार में भाजपा को मजबूत कीजिए.
Published By: Thakur Shaktilochan