12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली महोत्सव: पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, इस संबंध में ले सकते हैं जानकारी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के लिए बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर वह देश के 100 से अधिक जिलों के बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

पटना. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के लिए बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर वह देश के 100 से अधिक जिलों के बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. इनमें पटना सहित बिहार के पांच जिले भोजपुर, नालंदा, सुपौल और मुजफ्फरपुर शामिल हैं.

स्मार्ट मीटर पर फीडबैक ले सकते हैं

यह कार्यक्रम बोर्ड कॉलोनी स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम (शास्त्री नगर) में होगा. दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री जुड़ेंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री स्मार्ट मीटर पर फीडबैक ले सकते हैं. मौके पर आरके सिंह, तारकिशोर प्रसाद, बिजेंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण पाल आदि मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री आज लाभार्थियों से करेंगे संवाद

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय ‘ उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य-पावर @ 2047’ की थीम पर बिजली महोत्सव मना रहा है. इस महोत्सव के अंतिम दिन 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के लिए बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे.

बिहार के पांच जिले शामिल

इस मौके पर प्रधानमंत्री देश के 100 से अधिक जिलों के बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. इनमें पटना सहित बिहार के पांच जिले भोजपुर, नालंदा, सुपौल और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र (एक) के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने बताया कि पटना में ऊर्जा सभागार को इस लाइव कार्यक्रम के लिए समारोह स्थल के रूप में चुना गया है.

दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन जुड़ेंगे नरेंद्र मोदी

पटना में कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह दोपहर 12.30 ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बिहार के पांच सहित सभी देश भर के कार्यक्रम स्थलों पर मौजूद तीन से पांच बिजली लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री के द्वारा बिजली व्यवस्था के अाधुनिकीकरण को लेकर रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) का उद्घाटन किया जायेगा.

करीब 11 हजार करोड़ रुपये खर्च करने हैं

इसके तहत बिहार सरकार को करीब 11 हजार करोड़ रुपये खर्च करने हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे. इस पोर्टल के माध्यम से निजी घरों की छतों पर सोलर कनेक्शन लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो जायेगी. इसके बाद प्रधानमंत्री एनटीपीसी के कई ग्रीन एनर्जीप्रोजेक्ट्स को देश को समर्पित करेंगे.

तीन से पांच लाभार्थी मौजूद रहेंगे

मुजफ्फरपुर में विधायक बिजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में डीएम कार्यालय में, आरा में विप के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की मौजूदगी में मास्टिक ग्रांड रिसोर्ट में, नालंदा में सांसद कौशलेंद्र कुमार की मौजूदगी में कर्पूरी टाउन हॉल में, जबकि सुपौल में पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह की मौजूदगी में टीसीपी भवन में कार्यक्रम होगा.

बिहार के 38 जिलों के 75 स्थानों पर मनाया जा रहा है

एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-एक) और बिजली महोत्सव के लिए बिहार राज्य नोडल अधिकारी सीतल कुमार ने बताया कि बिजली महोत्सव बिहार के 38 जिलों के 75 स्थानों पर मनाया जा रहा है. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के गतिशील नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में बिजली क्षेत्र में असाधारण विकास का प्रदर्शन कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें