19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, जानिए किराया- रूट और टाइम टेबल..

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ किया. इस ट्रेन के जरिए अब पटना से हावड़ा के बीच की दूरी महज साढ़े 6 घंटे के करीब हो जाएगी. जानिए इसका किराया कितना होगा और क्या होगा इसका रूट...

Patna Howrah Vande Bharat: पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया. हाजीपुर जोन के मुख्य रेलवे सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह बिहार राज्य की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 35 मिनट में तय करगी. जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 01 घंटा 30 मिनट कम होगा. यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन परिचालित की जायेगी.

जानिए किस श्रेणी का कितना है किराया..

मुख्य रेलवे सूचना पदाधिकारी ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का 01 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी. सीपीआरओ ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपया तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपये है, जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपया तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपया है. इसी तरह मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपये है. जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 995 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपये है. सीपीआरओ श्री कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के स्टॉपेज से संबंधित सूचना स्टेशन प्रबंधक को दे दी गयी है.

Also Read: बिहार में बारिश नहीं थमने की वजह जानिए, मौसम विभाग ने बताया कब से साफ होगा मौसम, पढ़िए वेदर रिपोर्ट..
जानिए क्या है समय सारिणी..

पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया. यात्रियों के लिए 26 सितंबर से शुरू होने वाली इस ट्रेन की बुकिंग शनिवार से शुरू कर दी गयी. वहीं उद्घाटन से पहले ट्रेन का फाइनल ट्रायल रन भी पूरा कर लिया गया. शनिवार को सुबह आठ बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को पटना जंक्शन पर 10:45 बजे से समारोह का आयोजन हो रहा है. ट्रेन नंबर 22348 पटना हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से सुबह 8 बजे चलेगी, 8:14 बजे पटना साहिब, 9 बजे मोकामा, 9:22 बजे लक्खीसराय, 10:55 जसीडीह, 11:46 जामताड़ा, 12:18 आसनसोल, 12:41 दुर्गापुर और 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं वापसी में 15:50 पर हावड़ा से खुलेगी, 17:30 बजे दुर्गापुर, 17:56 बजे आसनसोल, 18:29 बजे जामताड़ा, 19:13 बजे जसीडीह, 20:42 बजेलक्खीसराय, 21:07 बजे मोकामा, 21:57 बजे पटना साहिब और 22:40 बजे पटना आयेगी.

आप भी बन सकते हैं हीरो, जानिए सुनहरा मौका..

रेलवे के सोशल मीडिया पर हीरो बनने का सुनहरा मौका है. रविवार को पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन स्पेशल से सफर करने वाले यात्री सोशल मीडिया हीरो बन सकते हैं. उन्हें यात्रा के दौरान अपनी तस्वीर या उनके द्वारा बनाये गये वीडियो को रेलवे के एक्स हैंडिल पर टैग करना होगा. रेलवे के शर्तों को पूरा करने वाले यात्री की तस्वीर को सोशल मीडिया हीरो के टैग लाइन से एक्स हैंडिल पर रेलवे की ओर से पोस्ट किया जायेगा. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को पटना से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन स्पेशल में आकर्षक वीडियो कैप्चर करके @ECRlyHJP एवं @RailMinIndia को टैग कर #VandeBharat #StationName के साथ पोस्ट करना होगा. इसके लिए रेलवे ने मापदंड भी तय कर रखा है. बेहतर फोटो या वीडियो वाले यात्री को रेलवे की ओर से प्रशस्ति पत्र और अवार्ड भी दिया जायेगा. बेहतर, कंटेंट, शेयर एवं लाइक्स के आधार पर चयन किया जाएगा. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ फोटो या वीडियो को ecrpr2023@gmail.com पर 25 सितंबर तक भेज सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें