19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को करेंगे चुनावी आगाज, बेतिया-पटना एक्सप्रेसवे समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

संजय जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री 27 जनवरी को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. यहां वे छपरा बहास में इंडियन ऑयल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह बेतिया-पटना एक्सप्रेस-वे और बेतिया बाइपास का भी शिलान्यास करेंगे.

बेतिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार आने वाले हैं. इस दिन वो पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के छपवा बहास में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं से बिहार में 2024 के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. छपवा के इंडियन ऑयल परिसर के बगल में 27 जनवरी को उनका कार्यक्रम होगा, जहां से वो चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इस दौरान पीएम मोदी उत्तर बिहार को हजारों करोड़ की सौगात देंगे. वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एनएच, रेलवे और अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की सौगात लोगों को मिलेगी. कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

27 जनवरी को चंपारण आ रहे पीएम : संजय जायसवाल

संजय जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री 27 जनवरी को उनके लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. यहां वह छपरा बहास में इंडियन ऑयल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही बेतिया-पटना एक्सप्रेस-वे व बेतिया बाइपास का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री बेतिया और रक्सौल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं पीएम यहीं से उत्तर बिहार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम

संजय जायसवाल ने बताया कि बेतिया-पटना एक्सप्रेस वे बनने से चंपारण वासियों को काफी लाभ मिलेगा. यहां से पटना की दूरी ढाई घंटे से भी कम समय में पूरी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि पीएम चंपारण से चुनावी सभा का आगाज करेंगे. सांसद ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सब को आमंत्रित किया है. प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, विजय चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयार रहें कार्यकर्ता: रूपक

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा व आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के चंपारण दौरे को लेकर शनिवार को चरगाहा मंडल अध्यक्ष राकेश पटेल के घर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव के अध्यक्षता में हुई. जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि चंपारण में प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर तैयारी कार्य शुरू कर देना चाहिए.

मजबूती बनायें रखने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा : मनोज सिंह

भाजपा के मनोज सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने शक्ति केन्द्रों पर अपनी मजबूती को बनायें रखने के लिए एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करना होगा. साथ ही अयोध्या में कार्यक्रम का टेलीकास्ट हर गांव में दिखाना तथा हर घर में उस दिन महादिपावली मनाने की प्रेरणा सभी घर को देना है. वहीं भाजपा द्वारा चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं को हर घर पहुंचाने की बात कहीं गई.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को आयेंगे धनबाद, आज तय होगा कार्यक्रम स्थल

भाजपा की कई रैली संभावित

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अगले दो महीने यानि जनवरी और फरवरी में बिहार में भाजपा के कद्दावर नेताओं की 10 बड़ी रैली संभावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के दौरे पर आएंगे और रैली व जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है.

Also Read: आडवाणी बोले- राम मंदिर का निर्माण नियति ने तय किया, इसके लिए पीएम मोदी को चुना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें