प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. रांची रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गया. प्रधानमंत्री ने ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन सुबह 10:30 बजे किया. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पंडाल बनाया गया था. जहां प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इसे लेकर यात्रियों और लोगों में खास उत्साह देखने को मिला.
पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन 28 जून से नियमित चलेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. पटना से रांची पहुंचने में ट्रेन को छह घंटे लगेंगे, जबकि रांची से पटना यह ट्रेन 5:50 घंटे में पहुंच जायेगी. ट्रेन में कुुल आठ कोच होंगे, जिसमें 530 सीटें हैं. 28 जून की अधिकतर सीटें आरक्षित हो चुकी हैं. जबकि, 29 जून के लिए 60 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं. आरक्षण के दौरान ही यात्रियों को कैटरिंग चार्ज का विकल्प मुहैया कराया जा रहा है. रांची से पटना और पटना से रांची के किराये में थोड़ा अंतर है. रांची से पटना तक का चेयर कार का किराया 1175 रुपये है. इसमें कैटरिंग चार्ज 308 रुपये और अन्य चार्ज शामिल हैं. वहीं, पटना से रांची का चेयर कार का किराया 1025 रुपये है. इसमें कैटरिंग चार्ज 157 रुपये के अलावा अन्य चार्ज शामिल हैं. इसी तरह एग्जीक्यूटिव क्लास का रांची से पटना का किराया 2110 (कैटरिंग व अन्य चार्ज सहित) और पटना से रांची का किराया 1930 रुपये है.
-
श्रेणी- किराया + कैटिरिंग चार्ज = कुल किराया
-
चेयरकार- 867 रुपये + 308 रुपये =1175 रुपये
-
एग्जीक्यूटिव क्लास- 1741 रुपये + 369 रुपये=2110 रुपये
-
श्रेणी- किराया + कैटिरिंग चार्ज = कुल किराया
-
चेयरकार- 868 रुपये + 157 रुपये = 1025 रुपये
-
एग्जीक्यूटिव क्लास- 1740 रुपये + 190 रुपये = 1930 रुपये
-
ट्रेन संख्या 22350 रांची-पटना
-
रांची–शाम 4:15 बजे
-
मेसरा–शाम 4:37 बजे
-
बरकाकाना–शाम 5:35 बजे
-
हजारीबाग–शाम 6:32 बजे
-
कोडरमा–शाम 7:32 बजे
-
गया–रात 8:55 बजे
-
पटना आगमन–रात 10:05 बजे पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची
-
पटना–सुबह 7:00 बजे
-
गया–सुबह 8:35 बजे
-
कोडरमा–सुबह 9:37 बजे
-
हजारीबाग–10:35 बजे
-
बरकाकना–सुबह 11:40 बजे
-
मेसरा–दोपहर 12:22 बजे
-
रांची आगमन–दोपहर 1:00 बजे