Loading election data...

पीएम सम्मान निधि की राशि जिले में ले रहे थे 3849 अयोग्य किसान, जानें अब क्या होगा उनके साथ

जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि का 3849 अयोग्य किसान पैसा ले रहे थे. इनके खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. सरकार के द्वारा अब जिले में अयोग्य किसानों से 4.9 करोड़ रूपये की वसूली की जाएगी. हालांकि अभी तक किसानों के द्वारा 7.90 लाख रूपये वापस किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 5:52 PM

जिले में रेवड़ी की तरह किसान सम्मान निधि का वितरण किये जाने के बाद अब गैर अर्हताधारी किसानों से राशि वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसमें आयकर दाता एवं जो इस मापदंड के दायरे में नहीं आते है वैसे किसान हैं. सरकार वैसे किसानों से किसान सम्मान निधि के रुप में खाते में भेजी गयी राशि को वसूल करेगी. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जिले में 3849 गैर अर्हताधारी किसानों ने चार करोड़ नौ लाख 68 हजार की राशि प्राप्त की है. ऐसे किसानों में शिक्षक, अभियंता, बड़े व्यवसायी, ठेकेदार समेत अन्य कई लोग शामिल है. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

आयकर विभाग की ओर से किसानों को किया गया चिन्हित

आयकर विभाग की ओर से ऐसे किसानों को चिह्नित किया गया है. इसके आलोक में जिला कृषि कार्यालय की ओर से संबंधित किसानों को राशि वापस करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि यदि इस योजना के तहत ली गई राशि किसान नहीं लौटाते हैं, तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त करनेवाले ऐसे किसान जिन्हें राशि लौटानी है उनकी संख्या 3713 है. इन किसानों को डीबीटीएल के माध्यम से 20 हजार 484 किश्त का भुगतान किया गया है. हालांकि इसमें अबतक आयकर दाता के रुप में 1176 किसान चिन्हित किये गये हैं. जिसमें 1082 किसानों ने एक किश्त की राशि ली है. जबकि जिले में कुल इस तरह आयकर दाता किसानों ने किसान सम्मान निधि के रुप में 82 लाख आठ हजार रुपये प्राप्त किया हैं.

साक्ष्य छिपाकर 2673 ने लिया लाभ

इस योजना के तहत कई ऐसे किसान हैं, जो इसके लिए अर्हता नहीं रखते हैं, बावजूद उन्होंने विभाग के सामने अपने साक्ष्य छिपाते हुए आवेदन दिया था. उन्हें भी किसान सम्मान की राशि दी गई थी. सत्यापन के बाद जिले में कुल 2673 किसान ऐसे मिले, जिनके पास इस सम्मान की राशि लेने की कोई योग्यता नहीं है. विभाग की ओर से कराए गए सत्यापन में ऐसे मामले उजागर हुए हैं. विभाग की ओर से ऐसे सभी किसानों ली गई राशि को वापस करने की नोटिस भेजी गई है. इसमें 2631 किसानों ने पहली किश्त की राशि ली है. इस तरह 16380 किश्त का भुगतान किया गया है, जो कुल राशि तीन करोड़ 27 लाख 60 हजार है.

अबतक मात्र 87 किसानों ने हीं लौटाया है 7.90 लाख

किसान सम्मान निधि कीराशि प्राप्त करनेवाले आयकर दाता एवं गैरअर्हताधारी 3849 किसानों में मात्र 87 किसानों ने हीं प्राप्त राशि को विभाग को वापस किया है. जिसमें 17 वैसे किसान है जो गैर अर्हताधारी है. जबकि 70 आयकर दाता किसानों ने किसान सम्मान निधि की राशि को वापस किया है. इनके द्वारा प्राप्त सात लाख 90 हजार की राशि वापस की गयी है.

Next Article

Exit mobile version