PMCH और IGIMS में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, मेडिकल कॉलेजों की कक्षाएं बंद
PMCH और IGIMS में कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है
पटना: बिहर में कोरोना के खौफ बिहार के घर-घर पहुंच चुका है. बिहार प्रशासन ने इसके लिये दिशा-निर्देश जारी किया है. पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में कोरोना से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. यह छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. इसको लेकर दोनों ही जगहों पर शनिवार को आदेश जारी कर दिये गये हैं. इसके साथ ही यहां एमबीबीएस समेत दूसरे कोर्सों की कक्षाएं भी फिलहाल बंद कर दी गयी हैं. आइजीआइएमएस में चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी चिकित्सक, आउटसोर्स कर्मी, पारा मेडिकल, डीएनएस, एएनएस, नर्सिंग ऑफिसर, शल्य कक्ष सहायक, लैब तकनीशियन, एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के अवकाश 31 मार्च तक रद्द किये गये हैं. अध्ययन और मातृत्व अवकाश को इसमें शामिल नहीं किया गया है.
वहीं पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि सभी डॉक्टरों, नर्सों, कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिये गये हैं. विशेष परिस्थितियों में विभागाध्यक्ष के माध्यम से अपील करने पर ही छुट्टी स्वीकृत की जायेगी. इसके साथ ही एमबीबीएस की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाये गये हैं.
सभी कॉलेजों व विवि के छात्रावास होंगे खाली
पटना में कोराना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार सभी छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व कोचिंग संस्थानों के छात्रावासों को तत्काल खाली कराने को कहा गया है. कॉलेज तो बंद हो गये हैं, लेकिन छात्रावासों में अभी भी छात्र जमे हुए हैं. हालांकि होली में घर जाने की वजह से छात्रावासों में इतनी भीड़ नहीं है, फिर भी बड़ी संख्या में छात्र वहां रह रहे हैं.
पीपीयू में 20 मार्च को होने वाला प्री-पीएचडी टेस्ट स्थगित
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में 20 मार्च को होने वाले प्री-पीएचडी(पैट) टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही 31 मार्च तक किसी भी शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधियों व कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है. हालांकि शिक्षक व कर्मी विवि आयेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. 31 मार्च के बाद टेस्ट की नयी तिथि जारी की जायेगी.