PMCH का गेट नंबर एक हो गया बंद, स्वास्थ्य विभाग के आदेश से मरीजों की बढ़ी परेशानी, जानें क्या है कारण
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी है. अंजुमन इस्लामिया से सटे पीएमसीएच के गेट नंबर एक के बंद हो जाने से मरीजों की परेशानी दोगुनी बढ़ गयी है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के निर्देश पर बीते शुक्रवार को गेट नंबर एक को बंद कर दिया गया.
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी है. अंजुमन इस्लामिया से सटे पीएमसीएच के गेट नंबर एक के बंद हो जाने से मरीजों की परेशानी दोगुनी बढ़ गयी है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के निर्देश पर बीते शुक्रवार को गेट नंबर एक को बंद कर दिया गया. इससे सबसे अधिक परेशानी इमरजेंसी व मेडिकल आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को हो रही है. ऐसे मरीजों को मखनिया कुआं या फिर गंगा-पाथवे की ओर से आना-जाना करना पड़ रहा है.
दवा लाने में परिजनों को होती है परेशानी
मरीज के परिजनों की मानें, तो पीएमसीएच की इमरजेंसी में जो सामग्री खत्म होती है, उसके लिए कई बार डॉक्टर तुरंत मरीज के परिजनों से डिमांड करते हैं. खास कर दवा, टांका लगाने वाला धागा आदि इमरजेंसी के उपकरण, दवाएं मरीज के परिजनों से मांगते हैं. ये सामान मरीज पहले गेट नंबर दो या फिर अंजुमन इस्लामिया से सटे गेट नंबर 1 से जाकर प्राइवेट दुकानों से लाते थे. लेकिन अब रास्ता बंद हो जाने के कारण मरीजों को करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर मखनिया कुआं की ओर से आना-जाना करना पड़ रहा है.
निर्माण से मरीजों की बढ़ी परेशानी
पीएमसीएच के सामने सड़क पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही, अस्पताल के पीछे गंगा ड्राइव का भी काम तेजी से चल रहा है. पटना मेडिकल अस्पताल में भी कई निर्माण कार्य हो रहा है. इसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धूल के कारण मरीजों को सांसे फुल रही हैं. वहीं आने जाने में भी मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीवान से इलाज कराने के लिए आए एक मरीज ने बताया कि अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य के कारण बड़ी परेशानी हो रही है. कोई दवा बाहर से लाना होता है तो परिजन परेशान हो जाते हैं.