पीएमसीएच में धावा दल का औचक निरीक्षण, एचओडी समेत 35 डॉक्टर गायब मिले, शोकॉज

निरीक्षण के दौरान गायब मिले 35 डॉक्टरों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. उनको शोकॉज दिया गया है. इनसे दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है.

By RajeshKumar Ojha | September 28, 2023 9:36 AM
an image

पीएमसीएच में धावा दल के औचक निरीक्षण के दौरान 35 डॉक्टर गायब मिले. इनमें दो एचओडी, तीन एसोसिएट प्रोफेसर, चार असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर शामिल हैं. गायब डॉक्टरों को मौके पर फोन भी किया गया, तो कई डॉक्टर तरह-तरह का बहाना बना रहे थे. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान गायब मिले 35 डॉक्टरों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. उनको शोकॉज दिया गया है. इनसे दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. सही जवाब नहीं मिला, तो स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश पर उचित कार्रवाई होगी.

Also Read: Bihar Weather update: हथिया नक्षत्र में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
10 बजे तक नहीं आये थे डॉक्टर

अधीक्षक अपने धावा दल की टीम के साथ सुबह 8:45 बजे पर ही पहुंच गये थे. लेकिन, दर्जनों ऐसे डॉक्टर थे, जो ओपीडी में 10 बजे तक भी नहीं पहुंचे थे. नियमानुसार मरीजों के लिए सुबह 8:30 बजे से ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन होता है और 9 बजे से ओपीडी में इलाज शुरू हो जाता है. जो डॉक्टर गायब थे, उनमें कोई 10 तो कोई 10:30 बजे के बाद अस्पताल पहुंचा. धावा दल की टीम ने शिशु रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, रेडियोलॉजी, हड्डी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेत्र रोग, सर्जरी, हृदय रोग, इमरजेंसी, राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक, सर्जिकल व न्यूरो इमरजेंसी आदि वार्डों का औचक निरीक्षण किया.

Exit mobile version