profilePicture

PMCH News: पीएमसीएच में इलाज करवाने से पहले पढ़ें यह खबर, नहीं तो आप भी हो सकते हैं लाठी-डंडे के शिकार

पीएमसीएच में गुरुवार को दांत दर्द का इलाज कराने गये प्रभात खबर के पत्रकार अनुज शर्मा पर सुरक्षाकर्मियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनके हाथ टूट गए. सुरक्षाकर्मियों के लाठी- डंडे के प्रहार से उनके शरीर पर कई जगहों पर चोटें आयी है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 1:40 PM
an image

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीच में आप अपना इलाज करवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. इलाज करवाना के क्रम में आप कभी भी पीएमसीएच में तैनात गार्डो से नहीं उलझे. उनकी सही गलत बातों का विरोध नहीं करें. वरणा वो आपको लाठी डंडे से हमला कर आपको जख्मी कर सकते हैं. ऐसा ही एक वाक्या पटना से प्रकाशित प्रभात खबर के पत्रकार के साथ हुआ है. वो दांत का इलाज करवाने पटना के पीएमसीएच गए थे. गार्डो ने उन्हें अस्पताल परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने क्या सब कुछ किया देखिए वीडियो में ….

PMCH में जाने से पहले देख लें ये वीडियो, नहीं तो आपको भी पड़ सकते हैं लाठी-डंडे | Prabhat Khabar

Next Article

Exit mobile version