PMCH: अब टीएमटी व इको जांच के लिए नहीं चुकानी होगी महंगी फीस, मरीजों को मिलेगी ये बड़ी राहत
Bihar के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH में हृदय संबंधित समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब यहां के मरीजों को ट्रेंड मिल, होल्टर व इको जांच टेस्ट के लिए प्राइवेट सेंटरों पर नहीं जाना पड़ेगा. जांच के लिए इको, टीएमटी व होल्टर मशीन की सुविधा मिलने के साथ यहां जांच भी शुरू कर दी गयी है.
Bihar के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH में हृदय संबंधित समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब यहां के मरीजों को ट्रेंड मिल, होल्टर व इको जांच टेस्ट के लिए प्राइवेट सेंटरों पर नहीं जाना पड़ेगा. जांच के लिए इको, टीएमटी व होल्टर मशीन की सुविधा मिलने के साथ यहां जांच भी शुरू कर दी गयी है. पहले दिन अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ आइएस ठाकुर की देखरेख में जांच शुरू की गयी. पहली जांच टीवी एवं चेस्ट रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ पीके अग्रवाल ने करायी. इसके साथ ही यहां मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच की सुविधा भी बहाल कर दी गयी है.
हृदय बीट माप कर इलाज शुरू, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
अधीक्षक ने बताया कि टीएमटी मशीन से मरीज के चलने की अवस्था में भी हृदय बीट को मापा जा सकेगा, इससे फायदा यह होगा कि जो मरीज हृदय संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं उनके हृदय की स्थिति का पता चल पायेगा. साथ ही हार्ट अटैक से जूझ रहे मरीज को टीएमटी मशीन वरदान सिद्ध होती है. इससे पूर्व मरीज के लेटने और बैठने की स्थिति में ही हृदय बीट को मापा जाता है. वहीं इकोकार्डियोग्राफी मशीन स्टेट ऑफ आर्ट मशीन है. इको मशीन के लगने के बाद राज्यभर से आने वाले मरीजों को मेडिकल सुविधा और इलाज मिलेगा. दिल के मरीजों के लिए यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी. सभी मशीन को कार्डियोलॉजी विभाग में लगाया गया है.
कैथ लैब की मिलेगी सुविधा
पीएमसीएच में ह्रदय रोग के मरीजों को एक और बड़ी सुविधा मिलेगी. मरीजों को अब कैथ लैब की सुविधा भी अस्पताल में मिलेगी. इसके लिए यहां 3.5 करोड़ रुपये खर्च कर जर्मनी से मशीन मंगायी गयी है. इससे यहां अब पेसमेकर लगाने के साथ-साथ एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और ब्लूनिंग की सुविधा मिलेगी. इसके लिए सेंट्रल इमरजेंसी के ऊपर कैथ लैब का काम जारी है. इसके अलावा टाटा वार्ड में 20 बेड की आइसीयू, गाइनोकोलॉजी विभाग में ओटी आदि का निर्माण होगा.