20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में तोड़ी जायेगी प्रसूति और हड्डी विभाग की बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड का शिलान्यास अगस्त में

कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण में पीएमसीएच की प्रसूति व हड्डी विभाग की बिल्डिंग टूटेगी. पीएमसीएच प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है. इससे एलिवेटेड रोड निर्माण की बाधा दूर हो गयी है.

प्रमोद झा, पटना. कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण में पीएमसीएच की प्रसूति व हड्डी विभाग की बिल्डिंग टूटेगी. पीएमसीएच प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है. इससे एलिवेटेड रोड निर्माण की बाधा दूर हो गयी है.

जानकारों के अनुसार डबल डेकर एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में निर्माण एजेंसी का चयन होगा. निर्माण कार्य का आरंभ अक्तूबर के बाद शुरू होगा. एलिवेटेड रोड का निर्माण इपीसी मोड में होना है. तीन साल में बननेवाले रोड पर लगभग 422 करोड़ खर्च होंगे.

चार मीटर लिया जायेगा हिस्सा

डबल डेकर एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए पीएमसीएच की प्रसूति व हड्डी विभाग की लगभग चार मीटर जगह ली जायेगी. इसके लिए दोनों विभाग की बनी बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बिल्डिंग तोड़ने के संबंध में पीएमसीएच प्रशासन से एनओसी मिल गया है. खुदा बख्श लाइब्रेरी से पहले यंग मेंस क्लब की जमीन भी इस दायरे में आ रही है.

एनओसी मिलने से समस्या दूर

क्लब की ओर से भी एनओसी दे दिया गया है. एनओसी मिलने से जमीन की समस्या दूर हो गयी है. सूत्र ने बताया कि एलिवेटेड रोड के निर्माण में पटना मार्केट से लेकर खजांची रोड के बीच जमीन की समस्या हो रही थी. इस समस्या को दूर कर लिया गया है. खुदा बख्श लाइब्रेरी को किसी तरह की क्षति नहीं होगी. कारगिल चौक से एनआइटी के बीच पूरे स्ट्रेच में प्राइवेट जमीन को बचाने का यथासंभव प्रयास हुआ है. ताकि निर्माण को लेकर कोई बाधा नहीं हो. सरकारी जमीन को ही अधिग्रहण किया गया है.

एजेंसी का शीघ्र होगा चयन

एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए एजेंसी का शीघ्र चयन होगा. अगस्त के पहले सप्ताह में होनेवाले फिनांसियल बिड में एल वन वाली एजेंसी चयनित होगी. निर्माण कार्य के लिए आधा दर्जन से अधिक एजेंसी के टेक्निकल बिड की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. एजेंसी का चयन होने के बाद वर्क ऑर्डर से लेकर अन्य तैयारी को लेकर अक्तूबर-नवंबर से निर्माण काम शुरू होगा.

शिलान्यास अगस्त के अंतिम सप्ताह में

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच डबल डेकर रोड के निर्माण का शिलान्यास अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे. निर्माण एजेंसी के चयन का काम अगस्त के पहले सप्ताह में हो जायेगा. इसके बनने से सहूलियत होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें