PMCH: 12 दिसंबर से दो शिफ्ट में होगा ओपीडी, शाम में इतने बजे से होगा मरीजों का इलाज
PMCH: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. आगामी 12 दिसंबर से पीएमसीएच में दो शिफ्ट में ओपीडी चलेगा. इसके तहत वर्तमान में अब सुबह 9 बजे से दोपहर 2 व शाम को तीन से पांच तक ओपीडी रहेगा.
PMCH: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. आगामी 12 दिसंबर से पीएमसीएच में दो शिफ्ट में ओपीडी चलेगा. इसके तहत वर्तमान में अब सुबह 9 बजे से दोपहर 2 व शाम को तीन से पांच तक ओपीडी रहेगा. नयी व्यवस्था के तहत रोगियों का पंजीयन शाम ओपीडी अविधि तक किया जायेगा. इससे पूर्व किसी भी परिस्थिति में पंजीयन बंद नहीं किया जायेगा. जबकि गर्मी के मौसम में ओपीडी का समय दोपहर चार बजे से शाम छह बजे तक संचालित किया जायेगा. जबकि भर्ती मरीजों का सुबह का राउंड समस्त चिकित्सक (विशेषज्ञ / चिकित्सा अधिकारी) 9:30 बजे से पूर्व करेंगे.
अधीक्षक ने सभी विभाग के अध्यक्षों की बुलायी बैठक
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इवनिंग ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है. मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और विभाग के नियम का पालन सही से हो, इसको लेकर शनिवार को अस्पताल के सभी विभाग के अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी. जिसमें इवनिंग ओपीडी के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने अलग-अलग डॉक्टरों की सूची बनाकर चस्पा करने के लिए कहा.
उन्होंने बताया कि शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीजों को एक महीने के लिए दवा व गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम, आयरन आदि की दवाओं का पूरा डोज एक साथ ही दे दिया जायेगा. इसके अलावा अन्य मरीजों को तीन की जगह पांच दिन की दवाएं दी जायेेंगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के ओपीडी के समय में राज्य स्तर से बदलाव हुआ है. इसी क्रम में पीएमसीएच में भी नियम सोमवार से लागू कर दिया गया है. इसकी सूचना भी अस्पताल के गेट पर चिपका दी जायेगी. नयी व्यवस्था से डॉक्टरों का लोड कम होने के साथ ही मरीजों को भी आसानी रहेगी.