Loading election data...

PMCH : शाम को ओपीडी से मरीजों को मिल रही बड़ी राहत, चार से छह बजे तक हो रहा इलाज

शाम में ओपीडी शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है. यहां कोई भी मरीज शाम चार बजे से छह बजे तक डॉक्टरों को दिखा सकता है. इससे पूर्व सुबह के ओपीडी यहां सुबह नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक ही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2023 3:55 AM

पटना. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए दोपहर बाद शाम में ओपीडी एक बड़ी सुविधा बन गयी है. सोमवार को भी शाम के ओपीडी में सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, मनोचिकित्सा, रीहैब, प्लास्टिक सर्जरी, डेंटल, आइ, इएनटी आदि विभागों में पीजी और एसआर डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे. कुछ विभागों के ओपीडी में जूनियर डॉक्टरों के साथ ही साथ सीनियर डॉक्टर भी दिखें, जिसमें न्यूरो, स्किन आदि विभाग शामिल हैं. शाम के ओपीडी में मरीज दिखाने के लिए दोपहर 3:30 बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन होता है. यहां नाममात्र का शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करवा कर विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज करवाया जा सकता है.

शाम के ओपीडी से मरीजों की मिली बड़ी राहत

शाम में ओपीडी शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है. यहां कोई भी मरीज शाम चार बजे से छह बजे तक डॉक्टरों को दिखा सकता है. इससे पूर्व सुबह के ओपीडी यहां सुबह नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक ही थी. संध्याकालीन ओपीडी शुरू होने से उन मरीजों को विशेषतौर पर लाभ हुआ है जो किसी कारण से सुबह के ओपीडी में नहीं आ पाते थे. प्राप्त सूचना के मुताबिक शाम के ओपीडी में हर दिन करीब 150 से 200 मरीज इलाज के लिए आते हैं.

डॉक्टरों की सूचना पाने में हो रही परेशानी

शाम के ओपीडी में कौन-कौन डॉक्टर बैठे हैं, इसकी जानकारी मरीजों और उनके परिजनों को देने की बेहतर व्यवस्था यहां नहीं दिख रही है. नोटिस बोर्ड यहां पर दिखते नहीं और अगर हैं, तो उस पर इससे जुड़ी कोई सूचना नहीं दिखती. रजिस्ट्रेशन काउंटर हों या ओपीडी एरिया किस विभाग में शाम के ओपीडी में कौन डॉक्टर किस दिन बैठेंगे, यह कहीं लिखा नहीं दिखता है.

Also Read: बिहार: फरवरी में स्पीडी ट्रायल से 684 को सजा, पिछले साल से दोगुना, शराब मामले में एक साल में 140476 को सजा

Next Article

Exit mobile version