PMCH इमरजेंसी वार्ड के पास गिरा पेड़, रजिस्ट्रेशन काउंटर ध्वस्त, कई लोग घायल

इमरजेंसी के रजिस्ट्रेशन काउंटर टूटने की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल शिशु रोग विभाग के इमरजेंसी काउंटर पर टाटा वार्ड के मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 12:00 AM

पटना के पीएमसीएच अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक पेड़ अचानक से गिर गया. घटना बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे पीएमसीएच के टाटा इमरजेंसी वार्ड के पास की है. पेड़ गिरने की वजह से इमरजेंसी का रजिस्ट्रेशन काउंटर व पास के पास हिमालय जूस नाम से संचालित एक दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. जिससे करीब एक घंटे तक रजिस्ट्रेशन प्रभावित हो गया. खास बात तो यह है कि जिस समय वह घटना हुई उस दौरान कई मरीज नीचे से इमरजेंसी वार्ड में आना-जाना कर रहे थे. करीब एक दर्जन से अधिक लोग पेड़ के नीचे धूप से बचने के लिए बैठे थे. पेड़ गिरते ही लोग वहां से भागने लगे. कई लोगों को चोटे भी आयी हैं.

शिशु वार्ड में इमरजेंसी के मरीजों का किया गया रजिस्ट्रेशन

इमरजेंसी के रजिस्ट्रेशन काउंटर टूटने की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल शिशु रोग विभाग के इमरजेंसी काउंटर पर टाटा वार्ड के मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की. घटना के समय रजिस्ट्रेशन काउंटर के अंदर भी दर्जनों कर्मी मौजूद थे और इतने ही मरीज के परिजन लाइन में लगे हुए थे. काउंटर के अंदर मौजूद कंप्यूटर आदि कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भी क्षतिग्रस्त हुआ हैं. बताया जा रहा है कि कुछ कर्मियों को पैर और हाथ में हल्की चोटें लगी हैं.

दो से तीन दिन के अंदर बन जायेगा रजिस्ट्रेशन काउंटर

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि जो पेड़ गिरा वह काफी पुराना था. घटना के बाद तुरंत बीएमआइसीएल को सूचना दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने पेड़ को काट कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया. वहीं मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए शिशु रोग विभाग में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. दो से तीन दिन के अंदर टाटा वार्ड का रजिस्ट्रेशन काउंटर बन जायेगा, जिसके बाद सुविधा पुन बहाल कर दी जायेगी.

Also Read: PMCH : शाम को ओपीडी से मरीजों को मिल रही बड़ी राहत, चार से छह बजे तक हो रहा इलाज

Next Article

Exit mobile version