Loading election data...

ऐसे कैसे तेजस्वी बनेगा बिहार, पीएमसीएच अधीक्षक के औचक निरीक्षण में गायब मिले 12 विभाग के 25 से अधिक डॉक्टर

ठंड व इवनिंग ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद पीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. ऐसे में से डॉक्टर समय पर ओपीडी व वार्ड में आते हैं या नहीं या फिर मरीजों को क्या परेशानी हो रही है, जानकारी के लिए खुद पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने शनिवार को मॉर्निंग व इवनिंग दोनों ओपीडी का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2023 10:46 PM

ठंड व इवनिंग ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद पीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. ऐसे में से डॉक्टर समय पर ओपीडी व वार्ड में आते हैं या नहीं या फिर मरीजों को क्या परेशानी हो रही है, इसकी जानकारी के लिए खुद पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने शनिवार को मॉर्निंग व इवनिंग दोनों ओपीडी का औचक निरीक्षण किया. इसमें कुल 12 विभागों में 25 से अधिक डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये. इनमें चार विभागाध्यक्ष हैं, जबकि बाकी एसोसिएट, असिस्टेंट व कुछ सीनियर रेजीडेंट हैं. गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल के अधीक्षक ने उनसे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है.

सुबह 9 बजे तो शाम को 4:30 बजे पहुंच गये थे अधीक्षक

जानकारी के अनुसार, अधीक्षक सुबह 9 बजे ओपीडी पहुंचे. सुबह के ओपीडी के लिए 8:30 बजे से मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है और 9 बजे से ओपीडी शुरू हो जाता है. लेकिन जो डॉक्टर गायब थे, उनमें कुछ 9:30 बजे तक तो कुछ 11 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. वहीं सुबह के ओपीडी में सर्जरी व जेरियाट्रिक में दो-दो, प्लास्टिक सर्जरी में दो, हड्डी में छह, दंत रोग, एनेस्थीसिया, ओटी में एक-एक डॉक्टर गायब थे. इसके अलावा शिशु रोग में 12 और मनोचिकित्सा व न्यूरो सर्जरी में कोई नहीं आये थे. इसके अलावा शाम के ओपीडी में भी आइ, क्लिनिकल पैथोलॉजी समेत संबंधित विभाग में 1 से लेकर 2 डॉक्टर गायब मिले.

जवाब नहीं मिलेगा, तो कटेगी हाजिरी

इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. उन्हें इलाज में कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए सभी सीनियर व जूनियर डॉक्टरों को ओपीडी के तय समय पर आने के लिए लिखित में पत्र जारी किया गया है. इसके बाद कई डॉक्टर नियम का पालन कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी डॉक्टर थे, जो औचक निरीक्षण में गायब मिले. गायब डॉक्टरों से लिखित जवाब मांगा जायेगा, जिन्हें दो दिनों के अंदर जवाब देना होगा. अगर सही जवाब नहीं मिलेगा, तो एक दिन की हाजिरी कटेगी व कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा जायेगा.

डॉ आइएस ठाकुर, अधीक्षक पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version