Loading election data...

Motihari NEWS: हथियार लहराते हुए घुसे थे बैंक, ग्राहकों ने दिखायी हिम्मत तो हथकड़ियां पहनकर पहुंच गए जेल

Motihari NEWS: मोतिहारी के पहाड़पुर सटहा में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों और बैंककर्मियों ने हिम्मत जुटाकर दबोचा लिया. साथ ही, लूट का करीब 15 लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 5:38 PM

Motihari Crime News: मोतिहारी के पहाड़पुर सटहा में अपराधियों ने हथियार के दम पर गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक में लूट की कोशिश की. इस दौरान छह अपराधियों ने बैंक से करीब 15 लाख रुपये लूट लिए. अपराधी पैसे लेकर भाग रहे थे. इस दौरान बैंक के कर्मचारियों ने हिम्मत जुटाकर बदमाशों का पीछा किया और बैंक से निकलने के क्रम में ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया. इस दौरान एक बदमाश गन्ने के खेत में जाकर छुप गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे खेत की घेराबंदी कर पकड़ा लिया.


ग्रामीणों ने लूटेरों की जमकर की पिटाई

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने लूट की घटना में शामिल अपराधी की जमकर पिटाई की. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा. जबकि दूसरे को पुलिस ने खेत में घेरकर पकड़ा. इस दौरान अपराधी से लूट का करीब 15 लाख रूपया भी बरामद किया गया. पुलिस ने बैग को भी जब्त कर लिया है. साथ ही जरूरी कार्रवाही की जा रही है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों और बैंक कर्मियों का बयान भी मामले में दर्ज किया गया है.

जल्द गिरफ्तार होंगे अन्य अपराधी: पुलिस

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को थाने लेकर आ गयी है. साथ ही, सख्ती से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही भाग निकले चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना में आसपास के गांव के युवक ही शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अपराधी हथियार लेकर आए थे. मगर उन्होंने फायरिंग नहीं किया. हालांकि पुलिस अपराधियों के पास हथियार होने को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है.

इनपुटः अरविंद

Next Article

Exit mobile version