19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी शराबकांड: दूसरे राज्य के मिथाइल अल्कोहल से बनाया गया था जहरीला पेय, मृतकों की संख्या 41 पार

पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से जारी मौत के तांडव के बारे में बोलते हुए मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मौत की बात कही जा रही है, जिसकी जांच का जिम्मा बिहार पुलिस की सीआइडी (मद्य निषेध) को सौंपा गया है.

बिहार: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से जारी मौत के तांडव के बारे में बोलते हुए मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मौत की बात कही जा रही है, जिसकी जांच का जिम्मा बिहार पुलिस की सीआइडी (मद्य निषेध) को सौंपा गया है. साथ ही जांच के बाद स्पीडी ट्रायल करा दोषियों को सजा दिलायी जायेगी. इधर, बिहार पुलिस के एडीजी (सीआइडी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में जहरीले पेय पदार्थ के सेवन से अब तक 26 लोगों की मौत की सूचना है. इनके अलावा 25 व्यक्तियों का सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहली नजर में चिकित्सकों ने जहरीले तरल पेय के सेवन से मौत की पुष्टि की है. मृतकों में अब तक सात का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है, जबकि 19 के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने से पहले ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया था. पुलिस ने बेसरा सुरक्षित रख लिया है.

अवैध शराब के धंधे में लिप्त 128 धराए

एडीजी (सीआइडी) ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शराब के अवैध धंधे में लिप्त 128 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में से 25 वर्तमान मामले से संबंधित हैं. इसके साथ ही कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में स्थानीय एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के दो कर्मी, पांच थानेदार और नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है. मामले में तुरकौलिया थाने में दो, हरसिद्धी थाने में एक और पहाड़पुर थाने में एक सहित कुल पांच प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. मद्य निषेध इकाई के डीआइजी स्थानीय स्तर पर खुद जांच की मॉनीटरिंग करते हुए साक्ष्य संकलन में पुलिस की मदद कर रहे हैं. बेसरा की जांच के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर: दहेज में नहीं मिली थार गाड़ी, तो पति ने गोली मार कर दी गर्भवती पत्नी की हत्या, जानें पूरा मामला
दुसरे राज्य से मंगाया गया था मिथाइल अल्कोहल

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में जहरीले पेय में मिथाइल अल्कोहल के उपयोग होने की बात का पता चला है, जिसे दूसरे राज्य से मंगाया गया था. विस्तृत जानकारी एफएसएल की रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी. एडीजी (सीआइडी) ने बताया कि पिछले एक साल के दौरान अवैध शराब के मामलों में कुल 1.85 लाख व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है. इसके साथ ही 18 लाख लीटर विदेशी व 14 लाख लीटर देशी सहित 32 लाख लीटर से अधिक शराब की जब्ती की गयी. 414 शराब लदे ट्रकों को जब्त करते हुए राज्य के बाहर से 96 बड़े शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की गयी है.

मौत का आकड़ा 41 पहुंचा 

पूर्वी चंपारण में जहरीला पेय पदार्थ पीने से सोमवार को 10 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 41 हो गयी है. वहीं एक नये बीमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल 31 लोग इलाजरत हैं. इनमें हरसिद्धि के बैरियाडीह के ब्रजेश यादव को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. शाम में उसकी मौत हो गयी. हालांकि, प्रशासन ने सोमवार को पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. प्रशासन की ओर से जहरीला पेय पदार्थ पीने से अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है.

सोमवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दो लोगों की मौत हो गयी. इनकी पहचान ब्रजेश यादव और विनोद पासवान के रूप में हुई है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पूर्वी चंपारण से एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. पहाड़पुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अब तक सबसे अधिक मौतें तुरकौलिया प्रखंड में हुई हैं. यहां के विभिन्न गांवों में 17 लोगों की जान गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें