जहरीली शराबकांड : अब मुज़फ्फरपुर में दो लोगों की संदिग्ध मौत, तीन की हालत नाजुक, जांच में जुटी पुलिस
जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया व बरियारपुर में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी, वहीं तीन की हालत गंभीर है. इन तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुज़फ़्फ़रपुर. बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक के बाद मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मुज़फ़्फ़रपुर जिले का है. जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया व बरियारपुर में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी, वहीं तीन की हालत गंभीर है. इन तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की मौत के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. लोगों का कहना है कि जहरीली शराब से मौत हुई है, वैसे परिवार के लोग चुप हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार सिरसिया के सुमित राय व बरियारपुर के अशोक राय की मौत संदिग्य परिस्थिति में हुई है. दोनों अन्य दिनों की भांति सोमवार की रात अपने घर पर आये और सोने चले गये, लेकिन थोड़े ही देर में इनकी तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां पर दोनों की मौत हो गयी. इसके बाद दोनों के शव का परिजनों ने आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया. दूसरी तरफ गांव के तीन लोगों की तबियत बिगड़ी हुई है. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से अब कुछ नहीं कहा है. एसएसपी जयंत कांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिजनों का बयान लेने की कोशिश की जा रही है. मौत का कारण पता किया जा रहा है. बहरहाल पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है.
गत पखवाड़े ही जिले के सरैया थाना क्षेत्र में जहरीली शराब की जद ने छह लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि पश्चिमी इलाके में जहरीली शराब से मौत नहीं सकती है.
Posted by Ashish Jha