Bihar News: सासाराम में तीन सगे भइयों की संदिग्ध स्थिति में मौत, पेट में दर्द और उल्टी के बाद गई जान
Bihar News: सासाराम जिले में तीन सगे भाइयों की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी है. परिवार में एक साथ तीन लोगों की मौत हो जाने से मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना सासाराम जिले के कोचस थाना इलाके की बतायी जा रही है.
बिहार में लगातार संदिग्ध मौत की खबर सामने आ रही है. 15 अगस्त दिन सोमवार को सासाराम में तीन सगे भइयों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. तीनों भाइयों की मौत पेट में दर्द और उल्टी होने के बाद हुई है. यह घटना सासाराम जिले के कोचस थाना इलाके की बतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 60 साल के भगवान चौधरी, 56 साल के राजाराम चौधरी, 52 साल के दशरथ चौधरी की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि पेट में दर्द, उल्टी और अचानक बीमार होने से मौत हुई है.
परीजन बोले- कभी कभी पीते थे शराब
मृतक के एक रिश्तेदार का कहना है कि ये लोग कभी-कभी शराब का सेवन करते थे. एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत होने से मातम पसर गया है. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार, अचानक बीमार पड़ गये. परिजनों से तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों का कहना है कि वे तीनों कभी कभी शराब पीते थे. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई. बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार संदिग्ध मौत की खबरें आती रहती है.
Also Read: Road Accident: बोधगया में स्कूली छात्रा को बस ने कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सारण जिले में 48 घंटे में 159 की गिरफ्तारी
बता दें कि पिछले सप्ताह बिहार के सारण जिले में 12 से अधिक लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. सारण जिले के मढ़ौरा के भुआलपुर गांव में जहरीली शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत के बाद इलाके में पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही है. सारण पुलिस ने रविवार को 159 लोगों को गिरफ्तार किया है. भुआलपुर में हुई घटना के बाद शराब की बिक्री करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी गांव से अगर सूचना मिल रही है तो वहां एसआईटी की टीम त्वरित छापेमारी कार्रवाई कर रही है. वहीं इस मामले में निलंबित किये गये चौकिदार से भी पूछताछ किये गये है.