जहरीली शराब कांड : मुजफ्फरपुर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, कांटी थाना प्रभारी समेत 2 चौकीदार सस्पेंड

जहरीली शराब कांड से 4 लोगों की मौत होने के बाद अब मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने कांटी थाना प्रभारी कुंदन कुमार समेत दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है. कुंदन कुमार के साथ-साथ चौकीदार नगेंद्र पासवान और मोहम्मद इस्लाम को सस्पेंड किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 7:02 PM

मुजफ्फरपुर. जहरीली शराब कांड से 4 लोगों की मौत होने के बाद अब मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने कांटी थाना प्रभारी कुंदन कुमार समेत दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है. कुंदन कुमार के साथ-साथ चौकीदार नगेंद्र पासवान और मोहम्मद इस्लाम को सस्पेंड किया गया है.

यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत होने के बाद की गयी है. इस मामले में कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चले जाने की भी शिकायत सामने आयी है.

यह पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है. यहां सिरसिया गांव में तीन और बरियारपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. परिजन कह रहे हैं कि इनकी मौत शराब पीने की वजह से हुई है. सुबह में जिन दो लोगों की मौत हुई थी, उनमें सिरसिया गांव के सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार शामिल थे. अब जिन दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है, उनके नाम सिरसिया गांव के ही दिलीप राय और रामबाबू राय बताये जाते हैं.

मृतकों में शामिल सुमित राय की पत्नी शोभा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके पति ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद से ही उसकी तबीयत ख़राब हो गयी थी. शरीर में दर्द के बाद अचानक से सुमित को खून की उल्टी होने लगी. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गये, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शोभा देवी ने बताया कि सुमित राजमिस्त्री का काम करता था और हर दिन शराब का सेवन करता था.

इधर, गांव के लोगों का कहना है कि आज एक और व्यक्ति इलाज के लिए शहर गया है. उसकी हालत गंभीर है. लगभग 6 से ज्यादा लोगों का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चोरी-चुपके चल रहा है. आज सुबह ही सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया था. अबतक पुलिस की टीम ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version