जहरीली शराब कांड: गोपालगंज के एसपी ने की कार्रवाई, थानाध्यक्ष सस्पेंड, चौकीदार निलंबित

जहरीली शराब कांड में करीब दर्जन भर लोगों की मौत के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी आनंद कुमार ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मोहम्मदपुर थाने को इस मामले के लिए लापरवाह माना है और उसपर कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 9:49 AM

गोपालगंज. जहरीली शराब कांड में करीब दर्जन भर लोगों की मौत के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी आनंद कुमार ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मोहम्मदपुर थाने को इस मामले के लिए लापरवाह माना है और उसपर कार्रवाई की है. एसपी ने मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को ससपेंड कर दिया है. साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में चौकीदार को भी निलंबित किया गया है.

मालूम हो कि महमदपुर गांव तथा कुछ दूरी पर स्थित कुसहर गांव के कुछ लोग एक साथ बैठ कर शराब पीने के बाद जब घर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तथा एक-एक कर महमदपुर गांव निवासी संतोष साहू, छोटेलाल सोनी तथा कुसहर गांव निवासी धर्मेंद्र राम की मौत हो गयी.

बीमार लोगों को उनके स्वजनों ने मोतिहारी के अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में मोतिहारी में भर्ती महमदपुर गांव निवासी छोटेलाल प्रसाद की भी मौत हो गई. जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.

वही, कुसहर गांव निवासी भोला राम की आंख की रोशनी चली गई है‌. गोपालगंज के डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. हाल के महीनों में ऐसी घटनाएं गोपालगंज जिले में हो चुकी हैं.

बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुजफ्फरपुर, वैशाली, रोहतास, सिवान, नवादा, पश्चिम चंपारण सहित कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आते रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version