बोधगया थाना क्षेत्र के हरली टिटोइया गांव के पास शनिवार की सुबह बोधगया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे से 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. पहले बोधगया डीएमपी सौरभ जयसवाल के नेतृत्व में पुलिस और खनन अधिकारियों की छापेमारी में नदी के मुहाने से बालू चोरी करते 10 ट्रैक्टर पकड़े गये. इसके बाद बोधगया नोड वन के पास भी एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इस मामले में एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे.
लगातार अवैध बालू खनन की मिल रही थी सूचना
शनिवार को पुलिस व खनन पदाधिकारी ने चोरी के बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. यह रेत घोंघरिया और गुरियामा घाट से चोरी की गई थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक लगातार अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
बाजार में महंगी कीमत पर बेचे जा रहे बालू
गौरतलब है कि बेखौफ बालू माफिया निरंजना और मोहाने नदी से बालू का उठाव कर रहे हैं. घोंघरिया घाट बॉडर इलाका होने के कारण वहां धड़ल्ले से मुहाने नदी में उत्खनन हो रहा था. वहां से बालू की चोरी करके बाजार में महंगी कीमत पर बेचा जा रहा था.
10 ट्रैक्टर को किया गया जब्त
पुलिस की सख्ती के बाद निरंजना नदी से बालू का उठाव कम हुआ था. शनिवार को बोधगया एसडीपीओ सौरभ जयसवाल, बोधगया प्रभारी थानाध्यक्ष आनन्द राम और माइनिंग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके हरली तितोईया से की, जहां चोरी के बालू ले जा रहे 10 ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस के सख्ती के बावजूद सफेद बालू का काला कारोबार नहीं रुक रहा था.
माईनिंग समेत चार थाने की पुलिस के एक साथ की कार्रवाई
एसडीपीओ सौरभ जयसवाल ने बताया कि अवैध बालू खनन को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर कई थानों के पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. पुलिस ने घेराबंदी करके यह कार्रवाई की. जिसमें मौके से तितोईया मोड़ के पास 10 बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं एक ट्रैक्टर को चालक सहित बोधगया नोड वन के पास पकड़ा गया.
पुलिस को देखते फरार हुए ड्राइवर
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही सभी गाड़ियों के ड्राइवर फरार हो गये. इसके बाद सभी ट्रैक्टरों को बालू सहित बोधगया थाने तक लाया गया. इसके बाद खनन विभाग द्वारा केस दर्ज किया गया है
रिपोर्ट- प्रशांत-पप्पु, बोधगया
Also Read: चतरा में डीएमओ ने बालू घाट व स्टॉकयार्ड की जांच की, पायी गड़बड़ियां