Loading election data...

Bihar: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धंधे में संलिप्त पति-पत्नी समेत चार लोग गिरफ्तार

बिहार में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस सयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसके बाद भी पुलिस की कड़ी कार्रवाई का खौफ तस्करों में नहीं दिख रहा है. प्रदेश में हर रोज शराब की खेप बरामद हो रही है.

By Radheshyam Kushwaha | January 11, 2023 6:55 PM
an image

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हो, उसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रदेश में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस सयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसके बाद भी पुलिस की कड़ी कार्रवाई का खौफ तस्करों में नहीं दिख रहा है. प्रदेश में हर रोज शराब की खेप बरामद हो रही है. पुलिस ने मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव से देशी शराब के धंधे में संलिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 4 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है. पुलिस ने रामस्वरूप सहनी व उसकी पत्नी रंजू देवी को शराब के साथ पकड़ी है.

दो लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

इधर, सासाराम जिले के दावथ क्षेत्र स्थित महादलीत टोला से पुलिस ने दो लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दावथ महादलित टोला में छापेमारी की. जहां पर धर्मेंद्र डोम के घर से दो लीटर महुआ शराब मिली. हालांकि, पुलिस के आने की भनक पाते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा. मामले में धर्मेंद्र डोम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ मलियाबाग चौक से शराब के नशे में धुत रवींद्र सिंह नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Also Read: सीतामढ़ी में आलू-प्याज के व्यवसायी को अपराधियों ने मारा चाकू, फिर चार लाख रुपये छीनकर हुए फरार
देसी शराब के साथ बाइक सवार धंधेबाज गिरफ्तार

वहीं कैमूर के चैनपुर पुलिस की छापेमारी में थाना क्षेत्र के दुबे के सरैया गांव के समीप देसी शराब के साथ एक बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बाइक सवार धंधेबाज हाटा बाजार निवासी रामअवतार तिवारी का पुत्र घनश्याम तिवारी बताया जाता है. पुलिस ने बाइक की डिक्की से 45 बोतल लेमन ब्लू देसी शराब बरामद की है. वहीं हैंडल में टंगे झोले से भी पुलिस ने 20 बोतल लेमन ब्लू देसी शराब बरामद की है. धंधेबाज के पास से कुल 65 बोतल देसी शराब बरामद होने के बाद धंधेबाजी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए पुलिस ने धंधेबाज घनश्याम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.

https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc&t=4s

Exit mobile version