22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा से मंगायी गयी खेप के साथ 5 लोगों को दबोचा, तीन शराब सप्लायरों के साथ 9 लोग गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा से मंगायी गयी खेप के साथ 5 लोगों को दबोच लिया है. इसके साथ ही तीन शराब सप्लायरों के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

गोपालगंज. बिहार पुलिस ने हरियाणा के तीन शराब तस्कर समेत नौ शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में शराब के बड़े माफिया भी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि मुखिबीरों से मिली सूचना पर पुलिस ने यूपी के बॉर्डर इलाके में गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोट नरहवां व बॉर्डर पर हाइवे पर एसडीपीओ संजीव कुमार, गोपालपुर के थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, उचकागांव के थानाध्यक्ष सुभाष सिंह, कामेश्वर यादव, टेकनिकल सेल प्रभारी दिनेश कुमार यादव के द्वारा घेराबंदी कर उचकागांव थाने के श्यामपुर के रहने वाले शराब माफिया बबलू सिंह नरकटिया के मुन्ना सिंह के पुत्र आदर्श कुमार सिंह, हरियाणा के हिसार जिले के हंसी के ओमप्रकाश साह के पुत्र धानू संदीप राजस्थान के चूरू जिले के गोठा थाना क्षेत्र के इंद्रासर गांव के रहने वाले अमर सिंह के पुत्र बलवीर सिंह व वासिम जाट के पुत्र सोमवीर जाट को टाटा नेक्शन कार बिना नंबर का व एक पिकअप वैन के साथ 900 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

महम्मदपुर शराबकांड का मास्टरमाइंड बैकुंठपुर से गिरफ्तार

पुलिस कप्तान ने बताया कि महम्मदपुर शराब कांड के मास्टरमाइंड समेत तीन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय राय, संजीत कुमार, सूरज कुमार, विशाल कुमार, संदीप कुमार की टीम ने बहरामपुर में छापेमारी कर कुख्यात अपराधियों एवं राज्यस्तरीय शराब तस्कर शिव बचन राय के पुत्र श्यामदेव राय , रामायण राय के पुत्र मिथलेश राय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों महम्मदपुर में जहरीली शराब कांड में 19 लोगों की मौत के कांड के भी आरोपित हैं.

Also Read: Bihar: गैस टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर में छपरा के चालक की जलकर मौत, शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम
पुलिस ने कुशीनगर से शराब तस्कर को दबोचा

वहीं, गम्हारी कोईरी टोले में छापेमारी कर पुलिस ने रामलाल प्रसाद के पुत्र भोला प्रसाद को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधी जिले की कई हत्याओं, आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध कांडों में संलिप्त रहे हैं. मीरगंज पुलिस ने कुशीनगर में छापेमारी कर शराब के बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार, कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के भरपटिया के रहने वासले शराब के सप्लायर राजा यादव के पुत्र जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें