शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया यौन शोषण, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिहार के सीवान में नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है. शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में बड़हरिया थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया.

By Rajat Kumar | March 20, 2020 1:05 PM

सीवान : बिहार के सीवान में नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है. शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में बड़हरिया थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित बड़हरिया थाना के पकवलिया गांव की सलमा खातून है. बताते चलें कि एक नाबालिग लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में दर्ज करायी थी.

बता दें कि इस मामले में मो रहीम, अली अख्तर, शाहजहां खातून, रवीना खातून, शाहजाद साईं, इब्राहिम खान व सलमा खातून को आरोपित किया था. इन पर आरोप है कि तीन से 18 दिसंबर 2018 तक मो रहीम ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. इसकी जानकारी जब उसके पिता को हुई, तो पिता शादी करने का दबाव बनाने के लिए दरवाज पर गया. उसके बाद सभी आरोपितों ने उसके साथ मारपीट किया.

इससे पहले पटना में भी नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां के आवेदन पर पड़ोस में रहने वाले इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र ज्ञान विष्णु आर्या के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया था. बुधवार को उसकी गिरफ्तारी हुई और गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि आरोपित छात्र पूरी घटना से इन्कार करता रहा. छात्र के जेल जाने के बाद जब पीड़िता का महिला थाने में 161 के तहत पुलिस के समक्ष बयान हुआ, तो कहानी बदल गयी.

Next Article

Exit mobile version