Bihar News: गर्लफ्रेंड के सामने इंप्रेशन हुआ खराब, लौट कर आया और चला दी गोली, पटना फायरिंग केस में हुआ खुलासा
1 जनवरी की रात को कार से बिट्टु, गणेश और सारिक घूम रहे थे. चिरैयांटाड़ पुल के पास दरोगा की बरात लग रही थी. भीड़ से कार निकल रही थी और इसी दौरान मामूली बात पर बरातियों से कार सवार तीनों आरोपियों की कहासुनी और धक्का मुक्की भी हो गयी.
पटना में चिरैयांटाड़ के समीप मधुर मिलन मैरेज हॉल में रोहतास में पदस्थापित दरोगा अजय कुमार की शादी के दौरान दो लोगों को गोली मार कर घायल करने के मामले में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने एक अपराधी को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित जक्कनपुर थाना के न्यू करबिगहिया के रहने वाले बिट्टु यादव उर्फ अभि कुमार ने पुलिस को बताया कि कार में उस दौरान गर्लफ्रेंड बैठी हुई थी और उसी दौरान मारपीट हो गयी. गर्लफ्रेंड के सामने इंप्रेशन खराब होने से वो काफी गुस्से में थे इसलिए पहले जक्कनपुर में गर्लफ्रेंड को उतारा और वहां से तीन साथियों के साथ वापस आकर फायरिंग कर दी.
दो अन्य चल रहे फरार
बिट्टू को पुलिस ने रेनबो फिल्ड के पास से गिरफ्तार किया है. बिट्टु के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और देसी पिस्टल बरामद की है. मामले में बिहारशरीफ का सारिक हुसैन और नालंदा के हिलसा का गणेश फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास मामले में जक्कनपुर और कंकड़बाग थाने में मामले दर्ज है.
दारोगा के ममरे भाई चंदन की हालत अब भी नाजुक
घटना में दरोगा के ममेरे भाई चंदन कुमार के सर में गोली लगी थी जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं प्रद्युमन पासवान के पैर में गोली लगी है और उनकी स्थिति में सुधार है. 31 जनवरी की देर रात को घटना के बाद एएसपी सदर काम्या मिश्रा के नेतृत्व में कंकड़बाग थानेदार रवि शंकर सिंह और एसआई ललित विजय, सिपाही प्रभात कुमार चौहान, रंजीत कुमार और चंदन कुमार की टीम ने छापेमारी शुरु की इसके बाद बिट्टु को गिरफ्तार किया गया.
तिहाड़ जेल में भी रह चुका है सारिक
जांच में यह बात आई कि सारिक कुख्यात अपराधी है. फुलवारीशरीफ के एक युवक की दिल्ली जाकर सारिक ने हत्या कर दी थी. इस आरोप में सारिक तिहाड़ जेल में भी रहा है. 31 जनवरी की रात को कार से बिट्टु, गणेश और सारिक घूम रहे थे. चिरैयांटाड़ पुल के पास दरोगा की बरात लग रही थी. भीड़ से कार निकल रही थी और इसी दौरान मामूली बात पर बरातियों से कार सवार तीनों आरोपियों की कहासुनी और धक्का मुक्की भी हो गयी. इसके बाद तीनों वहां से धमकी देते हुए निकल गए.
Also Read: बिहार में मैट्रिक फेल साइबर अपराधी ने ठगे करोड़ों रुपये, गया पुलिस ने साथियों के साथ किया गिरफ्तार
शराब का धंधा करते हैं तीनों
कुछ देर बाद ही तीनों बाइक से वहां पहुंचे और बाइक पर पीछे बैठे सारिक ने गोलीबारी कर दी. गणेश हिलसा का रहने वाला है लेकिन पटना में रहकर पहले बिट्टु का टेंपो चलाता था. बाद में बिट्टु से उसकी दोस्ती हो गई. इधर बिहारशरीफ का सारिक बिट्टु के घर के बगल में ही किराए पर रहता है. इस कारण तीनों दोस्त हैं. तीनों लंबे समय से शराब का धंधा करते हैं.