मुजफ्फरपुर के ठनपुरा थाना क्षेत्र से गांजा सप्लाई में एक महिला के संलिप्त होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक सप्लायर स्कूटी से महिला धंधेबाज के घर गंजा डिलीवर करने जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसका पीछा किया और ठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग महावीर स्थान नुनफर गली में महिला धंधेबाज के घर पर स्कूटी से गांजा लेकर पहुंचे सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही महिला धंधेबाज अंशु जायसवाल मौके से फरार हो गयी. पुलिस गिरफ्तार सप्लायर के स्कूटी व पॉकेट की तलाशी ली तो 500 ग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
गिरफ्तार शातिर सिकंदर शाही मूल रूप से मीनापुर का रहने वाला है. वर्तमान में वह रामबाग में ही रहकर महिला धंधेबाज के साथ मिलकर मादक पदार्थों का कारोबार करता था. पुलिस ने जब्त स्कूटी के ऑनर का पता किया तो वह भी महिला धंधेबाज अंशु जयसवाल के नाम पर ही था. थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि दोनों धंधेबाजों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस गिरफ्तार सप्लायर सिकंदर शाही से इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी इक्कठा करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल गिरफ्तार धंधेबाज को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में जगह-जगह अगलगी की घटना से लाखों की संपत्ति राख, घर, फसल, अनाज, मवेशी सब स्वाहा
थानेदार का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर सप्लायर को पकड़ा गया है. किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी थी महिला गांजा के कारोबार में संलिप्त है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला धंधेबाज अपने घर से ही मादक पदार्थों का कारोबार करती है. अब तक वह पुलिस के पहुंच से दूर है. लेकिन उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही है. उम्मीद है कि उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.