शेखपुरा और पटना से पुलिस ने छह ठग को किया गिरफ्तार, आयकर अधिकारी बनकर की थी लाखों की ठगी
एक फरवरी को बालू ठेकेदार के घर ये लोग आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे थे और लाखों रुपये की ठगी की थी.
पटना. लखीसराय में फर्जी आयकर अधिकारी बन कर ठगी करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ठगी में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. इन शातिर अपराधियों को पुलिस ने शेखपुरा और पटना से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन ठगों के पास से 5 लाख रुपये बरामद किये हैं. एक फरवरी को बालू ठेकेदार के घर ये लोग आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे थे और लाखों रुपये की ठगी की थी.
पांच लाख रुपये बरामद
पटना पुलिस की मानें तो लखीसराय में फर्जी आयकर अधिकारी (आईटी अफसर) बनकर लूट को अंजाम देने के चर्चित मामले को पुलिस ने सक्रियता से साल्व कर लिया है. लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पटना और शेखपुरा से छह फर्जी आईटी अफसरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस की मानें तो ये रुपये पीड़ित बालू करोबारी संजय सिंह के यहां हुई फर्जी छापेमारी कर लूटी गई राशि के ही हैं.
सात की संख्या में आये थे ठग
फर्जी रेड के जरिए लूट की पूरी कहानी का पटाक्षेप हो गया है. लूटकांड को शहर के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की गली में स्थित बालू करोबारी संजय सिंह के घर पर अंजाम दिया गया. उनके यहां तीन दिन पहले फर्जी छापेमारी की गई. पीड़ित के मुताबिक सात की संख्या में फर्जी आईटी अधिकारी आए. वहीं गोदरेज अलमारी में रखे कैश को साफ कर दिया.